बसंतपुर : बसंतपुर थाने के कोड़र पुल के समीप स्टेट हाइवे-73 पर सोमवार की देर शाम बाइकसवार हथियारबंद अपराधियों ने लकड़ीनवीगंज प्रखंड के भोपतपुर पंचायत के मुखियापति मैनेजर पडित को गोली मार दी. उन्हें घायलावस्था में लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बसंतपुर पहुंचाया. गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.
उन्हें पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भरती किया गया, घायल मैनेजर की पत्नी भोपतपुर पंचायत की मुखिया मंजू देवी हैं. जख्मी मैनेजर पडित बगल गांव बाला के राहुल कुमार के साथ किसी काम से सीवान चारपहिया वाहन चला कर जा रहे थे. घटना के बारे में राहुल कुमार ने बताया कि बाइक पर दो लोग सवार थे. मुख्यालय के गांधी आश्रम के पास उन लोगों की बाइक हम लोगों के वाहन से हल्की सट गयी. उसके बाद वे दोनों साइड लेकर कोडर पुल के समीप सड़क के बीचों बीच बाइक खड़ी कर दी. एक व्यक्ति बाइक के पास खड़ा रहा, वहीं दूसरा वाहन के पास आकर गाली-गलौज करते हुए मैनेजर पडित को गाड़ी से खीच कर गोली मार दी.