19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गांव की बदली-बदली दिख रही हैं तसवीर

पचरुखी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के तहत पचरुखी प्रखंड की सहलौर पंचायत के निजामपुर गांव की बदली-बदली तसवीर है. कल तक सूनी रहनेवाली गांव की गलियां अब गुलजार हैं. महादलित बस्ती के घरों में उत्सव का माहौल है. गांव के लोगों में इस बात को लेकर खुशी है कि वे सीधे अपने […]

पचरुखी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के तहत पचरुखी प्रखंड की सहलौर पंचायत के निजामपुर गांव की बदली-बदली तसवीर है. कल तक सूनी रहनेवाली गांव की गलियां अब गुलजार हैं. महादलित बस्ती के घरों में उत्सव का माहौल है. गांव के लोगों में इस बात को लेकर खुशी है कि वे सीधे अपने मुख्यमंत्री से रूबरू होंगे. सोमवार की सुबह से ही महादलित बस्ती में मौजूद सामुदायिक भवन में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के चौपाल को लेकर तैयारी चल रही थी. ईंट निर्मित स्टेज बनाने में मजदूर लगे रहे. पूरे कैंपस की बैरिकेडिंग की गयी. यहां चलंत शौचालय का इंतजाम किया गया है. यहां की देखरेख की जिम्मेवारी अपर समाहर्ता विधु भूषण चौधरी को दी गयी है. एसडीपीओ महाराजगंज संजीत कुमार प्रभात व पुलिस निरीक्षक अभिनंदन मंडल को तैनात किया गया है.

यहां डी एरिया की गैलरी की मजदूरों ने बैरिकेडिंग की. यहां पुरुष व महिला दीर्घाओं के अलावा पत्रकार दीर्घा बनायी गयी है. यहां बिना परिचय पत्र के किसी का प्रवेश नहीं हो सकेगा. गांव के लोगों का उत्साह इस कदर था कि वे लोग भी तैयारी में जुटे रहे. 15 हजार पंचायतों वाली आबादी को युद्ध स्तर पर परिचय पत्र जारी किया गया. इसके लिए गांव में प्रशासन द्वारा दस काउंटर बनाये गये थे. इस कार्य में शिक्षकों को लगाया गया था. महादलित बस्ती के अवधेश राम कहते हैं कि हमारे लिए यह सौभाग्य होगा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात का अवसर मिलेगा. यह हमने कभी सोचा भी नहीं था. गांव के शंभु राम व विक्रमा मांझी का कहना है कि कल तक टोले पर आने-जाने के लिए सड़क नहीं थी. अब मुख्यमंत्री की देन है कि सड़क, नाली, बिजली, पानी समेत सभी इंतजाम एक माह के अंदर ही कर दिया गया. सुरेश मांझी कहते हैं कि पूरा गांव मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें