22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखेगी पीपली लाइव की बदली झलक

सीवान : छह वर्ष पूर्व चर्चा में रही आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘ पीपली लाइव ‘ अब भी लोगों के जुबान पर है. कर्ज के बोझ तले किसानों की आत्महत्या करने की खबरों को स्क्रिप्ट बना कर की गयी शानदार प्रस्तुति को लेकर फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस बार पीपली लाइव का बदला […]

सीवान : छह वर्ष पूर्व चर्चा में रही आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘ पीपली लाइव ‘ अब भी लोगों के जुबान पर है. कर्ज के बोझ तले किसानों की आत्महत्या करने की खबरों को स्क्रिप्ट बना कर की गयी शानदार प्रस्तुति को लेकर फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस बार पीपली लाइव का बदला हुआ नजारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निजामपुर स्थित महादलित बस्ती के दौरे को लेकर है. पीपली लाइव के नत्था की तरह इसमें किरदार के केंद्र में टहलू राम हैं,

लेकिन टहलू आत्महत्या करने की तैयारी को लेकर नहीं, वरन मुख्यमंत्री के उसके घर आने को लेकर है. यहां टहलू राम भी यूं ही चर्चा में नहीं आ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के दौरान पचरुखी की सहलौर पंचायत में निजामपुर महादलित बस्ती का मंगलवार को दौरा करेंगे. अपने एक घंटे के दौरे के दौरान महादलित बस्ती का टोला केंद्र रहेगा. यहां पीपली लाइव के किरदार नत्था की तरह कोई कर्ज से डूब कर आत्महत्या करने की स्थिति नहीं है. यहां इसके ठीक विपरीत हालात हैं. कल तक जो महादलित बिरादरी विकास मामले में ओझल थी, वह अब बदलते हालात को लेकर खुश हैं. यहां दिन-रात युद्ध स्तर पर सड़क, नाली, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर कार्य जारी है. जिन लोगों ने कभी विकास की मुख्य धारा में शामिल होने के सपने नहीं देखे थे, वे खुद मुख्यमंत्री से विकास कार्यों की प्रगति की बखान करने की तैयारी में हैं. इन सैकड़ों परिवारों के बीच टहलू राम का विशेष सौभाग्य है. कार्यक्रम स्थल से सटे टहलू राम के घर को ही सेफ हाउस का नाम दिया गया है. इसकी विशेष सुरक्षा के लिए 2 से 8 क्यूआरटी पार्टी प्रतिनियुक्त की गयी है. इसको लेकर महादलित बस्ती की काफी संख्या के बीच टहलू राम का परिवार चर्चा में है. इसका आवश्यकता पड़ने पर सदुपयोग किया जायेगा. टहलू राम को उम्मीद है कि इसी बहाने मुख्यमंत्री हमारी सुध लेंगे. उनसे मुलाकात हो जाये, यह मेरा सौभाग्य होगा.

दिन भर जमे रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
सहलौर पंचायत में दिन भर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही लगी रही. अपराह्न तीन बजे डीएम महेंद्र कुमार ने यहां सामुदायिक भवन में जिले के आला अफसरों के साथ बैठक की. इसमें यहां चल रहे विकास कार्यों से संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बातचीत में अब तक के हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए हर हाल में देर रात तक अधूरे कार्य को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया. निजामपुर में सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने एएसपी कार्तिकेय शर्मा पहुंचे तथा अपने अधिनस्थ पुलिस पदाधिकारियों से वार्ता की.
डीडीसी राजकुमार दिन के अधिकांश समय गांव में ही डटे रहे. डीएम ने डीडीसी को पूरे कार्यों पर नजर रखने की जिम्मेवारी दी है. सदर एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव, डीटीओ वीरेंद्र प्रसाद, डीएफओ मनीष श्रीवास्तव, थानाप्रभारी पचरुखी, सराय ओपी भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें