सीवान : छह वर्ष पूर्व चर्चा में रही आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘ पीपली लाइव ‘ अब भी लोगों के जुबान पर है. कर्ज के बोझ तले किसानों की आत्महत्या करने की खबरों को स्क्रिप्ट बना कर की गयी शानदार प्रस्तुति को लेकर फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस बार पीपली लाइव का बदला हुआ नजारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निजामपुर स्थित महादलित बस्ती के दौरे को लेकर है. पीपली लाइव के नत्था की तरह इसमें किरदार के केंद्र में टहलू राम हैं,
लेकिन टहलू आत्महत्या करने की तैयारी को लेकर नहीं, वरन मुख्यमंत्री के उसके घर आने को लेकर है. यहां टहलू राम भी यूं ही चर्चा में नहीं आ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के दौरान पचरुखी की सहलौर पंचायत में निजामपुर महादलित बस्ती का मंगलवार को दौरा करेंगे. अपने एक घंटे के दौरे के दौरान महादलित बस्ती का टोला केंद्र रहेगा. यहां पीपली लाइव के किरदार नत्था की तरह कोई कर्ज से डूब कर आत्महत्या करने की स्थिति नहीं है. यहां इसके ठीक विपरीत हालात हैं. कल तक जो महादलित बिरादरी विकास मामले में ओझल थी, वह अब बदलते हालात को लेकर खुश हैं. यहां दिन-रात युद्ध स्तर पर सड़क, नाली, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर कार्य जारी है. जिन लोगों ने कभी विकास की मुख्य धारा में शामिल होने के सपने नहीं देखे थे, वे खुद मुख्यमंत्री से विकास कार्यों की प्रगति की बखान करने की तैयारी में हैं. इन सैकड़ों परिवारों के बीच टहलू राम का विशेष सौभाग्य है. कार्यक्रम स्थल से सटे टहलू राम के घर को ही सेफ हाउस का नाम दिया गया है. इसकी विशेष सुरक्षा के लिए 2 से 8 क्यूआरटी पार्टी प्रतिनियुक्त की गयी है. इसको लेकर महादलित बस्ती की काफी संख्या के बीच टहलू राम का परिवार चर्चा में है. इसका आवश्यकता पड़ने पर सदुपयोग किया जायेगा. टहलू राम को उम्मीद है कि इसी बहाने मुख्यमंत्री हमारी सुध लेंगे. उनसे मुलाकात हो जाये, यह मेरा सौभाग्य होगा.