सीवान : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को टाउन हाल में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सभी कमियों को शपथ दिलायी. इस दौरान बेहतर कार्य करनेवाले 21 पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. वहीं, दूसरी ओर पुलिस लाइन में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया. एसपी सौरभ कुमार शाह ने पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. कर्मियों को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ चुनावी कार्य पूरा करने की शपथ दिलायी गयी.
टाउन हाॅल में आयोजित कार्यक्रम जिलाधिकारी श्री कुमार ने बेहतर कार्य करनेवाले इआरओ संदीप कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पसावान, प्रखंड विकास पदाधिकारी हुसैनगंज राकेश कुमार चौबे, हसनपुरा कुणाल कुमार, रघुनाथपुर पंकज कुमार उपाध्याय, आइटी प्रबंधक अमित कुमार दास, पेंटिंग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उच्च विद्यालय पचलखी के अजमेर आलम सहित बीएलओ संगीता देवी, शाहनाज एकबाल, सुनीता कुमारी,
विदु कुमारी, शगुफ्ता परवीन, संजीव कुमार गुप्ता, सरिता देवी, सुरेंद्र यादव, गीता देवी, अनिल कुमार, इशरत परवीन, आरती देवी, गीता देवी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा,अपर समाहर्ता विधुभूषण चौधरी, डीपीआरओ दिनेश कुमार उपस्थित रहे. एसपी ने कमियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ चुनाव अभियान की सफलता में पुलिस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. साथ ही स्वच्छ व सफलतापूर्वक चुनावी अभियान लोकतंत्र की सफलता के लिए भी जरूरी है. साथ ही हमारे देश, जहां की संस्कृति और सामाजिक स्तर पर काफी विविधता है,
यहां लोगों में जागरूकता और अपने अधिकार के प्रयोग में प्रशासन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था सहित लगभग हर क्षेत्र में पुलिस की भूमिका है. अतः हमारी भूमिका सबसे अधिक बनती है. मौके पर एएसपी कार्तिकेय शर्मा, डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. जीरादेई संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बीडीओ शशि शेखर ने कर्मियों व पदाधिकारियों को शपथ दिलायी. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान आवश्यक है.