महाराजगंज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक में केसीसी लोन में गड़बड़ी के बाद सीसी लोन के फाइल को खंगाला जा रहा है. बैंक में कुछ ऐसे खाते होने की बात की आशंका की जा रही है, जिससे राशि की निकासी एटीएम के माध्यम से अन्यत्र स्थान से की जा रही थी. बैंक सूत्रों की मानें, तो कुछ बिचौलियों द्वारा कई का सीसी तथा सीसी लोन कराया जाता था. इसमें आवश्यक कागजात पर ध्यान नहीं दिया जाता था. सुविधा शुल्क के नाम पर बिचौलियों के माध्यम से नाजायज राशि ली जाती थी. एसबीआइ शाखा महाराजगंज में इस तरह की गड़बड़ी का मामला पहली बार होने से चर्चाओं का बाजार गरम है.
इधर ऑडिट टीम जांच कर रही है. जब तक जांच कार्य पूरा नहीं हो जाता है, तब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है. अभी कई लोगों की जांच होनी बाकी है. फील्ड ऑफिसर सौरव अनुराग का कहना है कि ब्रांच में मैं गया था. केसीसी की कुछ फाइल मेरे आने के पूर्व के अधूरे थे. इस पर मैंने अपने शाखा प्रबंधक के कहने पर हस्ताक्षर कर दिये, मुझे अनावश्यक मामले में बदनाम किया जा रहा है. शाखा प्रबंधक श्रीश कुमार सिन्हा ने कहा कि बैंक में ऑडिट के दौरान जांच चल रही है. सब कुछ सामने आयेगा. पारदर्शितापूर्ण जांच का स्वागत है. क्षेत्रीय कार्यालय ऑडिट ने हमलोगों को अपने पास बुलाया है. बेवजह क्षेत्र में गलत अफवाह फैलायी जा रही है.