आश्वासन. केंद्र सरकार िवकास के िलए संकल्पित
Advertisement
अपराध से कराह रहा है सीवान : अश्विनी
आश्वासन. केंद्र सरकार िवकास के िलए संकल्पित सीवान : बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में शिरकत करने आये बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने पत्रकार वार्ता कर कई अहम मुद्दों पर बात की. जीरादेई के संपूर्ण विकास, अपराध और अपराधियों का भय, आरक्षण का लाभ और केंद्र की योजनाओं को नीतीश कुमार द्वारा अपना बताने जैसे […]
सीवान : बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में शिरकत करने आये बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने पत्रकार वार्ता कर कई अहम मुद्दों पर बात की. जीरादेई के संपूर्ण विकास, अपराध और अपराधियों का भय, आरक्षण का लाभ और केंद्र की योजनाओं को नीतीश कुमार द्वारा अपना बताने जैसे विषयों पर अपने चिर परिचित अंदाज में बेबाक बातें रखीं. उन्होंने कहा कि सूबे के सुशासन बाबू अपराधियों को पाल-पोस रहे हैं और संरक्षण भी मिल रहा है. जीरादेई के विकास पर उन्होंने कहा कि अगर देशरत्न के गांव और घर का विकास नहीं होता है, तो सीवान के सांसद जिम्मेवार होंगे. केंद्र सरकार विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है
. निश्चित रूप से इसी कार्यकाल में संपूर्ण विकास होगा. वहीं सीवान में कार्यसमिति की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि आज भी सीवान अपराध से कराह रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अब सीवान में पत्रकार की भी हत्या हो रही है, जो सुशासन बाबू के सुशासन की पोल खोलती है.
भाजपा की कार्यसमिति को मिले जन समर्थन ने ये साबित किया है कि अब जनता भय से बाहर आना सीख गयी है और अपराध व अपराधियों से डरनेवाली नहीं है. श्री चौबे ने कहा कि डॉ आंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद और गांधी जी ने समयबद्ध आरक्षण की बात सोच-समझ कर की थी.आरक्षण का लाभ दलित पिछड़े वर्ग के संपन्न लोग उठा रहे हैं. ऐसे में ये तय किया जाना चाहिए कि जो जरूरतमंद दलित, पिछड़ा वंचित है, उसे इसका लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय यात्रा निकाल कर लोगों को अनिश्चय में छोड़ दिया है.
उन्होंने सात निश्चयों के माध्यम से लुटने का कार्य किया है. मानव शृंखला में उन्होंने सरकारी तंत्र का खूब उपयोग किया. मौके पर जिला मंत्री राहुल तिवारी, वार्ड पार्षद देवेंद्र गुप्ता, पह्लाद शुक्ल, रमेश सिंह उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement