27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न संगठनों ने लगाये स्टॉल

सीवान : शहर के जेपी चौक,बबुनिया मोड़,दाहा पुल समेत सभी मानव शृंखला के रूट पर स्टॉल लगाया गया था. जेपी चौक पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार इकाई सीवान व जिला फुटबॉल संघ द्वारा पानी व टी स्टॉल लगाये गये थे. क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद व सचिव रितेश कुमार बबलू तथा फुटबॉल […]

सीवान : शहर के जेपी चौक,बबुनिया मोड़,दाहा पुल समेत सभी मानव शृंखला के रूट पर स्टॉल लगाया गया था. जेपी चौक पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार इकाई सीवान व जिला फुटबॉल संघ द्वारा पानी व टी स्टॉल लगाये गये थे. क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद व सचिव रितेश कुमार बबलू तथा फुटबॉल संघ के तरफ से सचिव जावेद असरफ खान व्यवस्था में लगे रहे.वहीं जेआरएस महाविद्यालय विदुरति के द्वारा भी पानी का स्टॉल लगाया गया था. यहां प्राचार्य सत्यनारायण ठाकुर व संस्थापक जयराम यादव मौजूद थे.

मानव शृंखला में शामिल हुए विविध संगठन :
मानव शृंखला के आयोजन में विभिन्न स्कूलों के अलावा वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोरचा,जीविका, स्काउट-गाइड,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक,राज्यकर्मी सहित अन्य संगठनों ने इसमें भाग लिया. इसके अलावा विभिन्न कर्मचारी संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी खुद भागीदारी निभाते हुए लोगों से भी शामिल होने की अपील की थी.
वाहनों की आवाजाही पर रही रोक : मानव शृंखला को लेकर शहर में वाहनों की आवाजाही पर रोक पूर्णरूप से रही. केवल इमरजेंसी वाहनों को ही आने दिया जा रहा था. इसको लेकर जगह-जगह पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात किये गये थे.
तैनान रहे चिकित्सक दल
सतर्कता को देखते हुए शहर के हर हिस्से में चिकित्सक दल लगाये गये थे. शहर में चारों तरफ एंबुलेंस के साथ चिकित्सक घूमते नजर आये. इसके आलवा सदर अस्पताल एलर्ट रहा. इसके आलवा प्राइवेट अस्पताल को भी सिविल सर्जन ने एलर्ट रहने को कहा था. रेडक्राॅस सोसाइटी शाखा सीवान के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, चलंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था. इस मौके पर चेयर मैन डाॅ अनिल कुमार सिंह, सचिव रत्नेश सिंह,डाॅ सीबी मिश्र,डाॅ अली असगर, राजीव रंजन राजू, शिवनरेश सिंह उपस्थित थे. इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिकल एसोशिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा डाॅ अली असगर, डाॅ मधुसूदन,डाॅ रीना गोयल,डाॅ विजय शर्मा भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे.
विभिन्न दलों ने भी जतायी भागीदारी
शनिवार को शहर के जेपी चौक पर मानव शृंखला में विभिन्न दलों ने अपनी-अपनी भागीदारी जतायी. जदयू की तरफ से पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, चंद्रकेतु सिंह, इंद्रदेव सिंह पटेल, निकेश चंद्र तिवारी, शंभु प्रसाद, नंदलाल राम, मनोज सिंह, मुन्ना सिंह, अनवरी सीवानी,कन्हैया पांडे,बब्लु चौहान,वसीम खान, प्रमोद चौहान,संदीप खरवार ने भाग लिया.राजद की तरफ से जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व प्रमुख व राजद के वरीय नेता चंद्रिका यादव, लीलावती गिरि, नुरूल हक अंसारी,
बबन यादव उपस्थित थे. लोजपा की तरफ से जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,अलसउद अहमद,प्रमोद राय, प्रेमनाथ शर्मा, संजीव प्रकाश, राकेश चौबे उपस्थित थे. जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी गोपालगंज रोड पर टड़वां में अपने समर्थकों सहित कतार में खड़ी नजर आयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें