23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी के झंडों से पटा शहर

भाजपा कार्यकर्ता ने अपने नेताओं के स्वागत में बनाये तोरणद्वार सीवान : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक को लेकर शनिवार को पूरा शहर बीजेपी के झंडों,बैनर व तोरणद्वारों से पटा था. नेताओं के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने सिर्फ शहर में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाये थे. कार्य समिति में […]

भाजपा कार्यकर्ता ने अपने नेताओं के स्वागत में बनाये तोरणद्वार

सीवान : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक को लेकर शनिवार को पूरा शहर बीजेपी के झंडों,बैनर व तोरणद्वारों से पटा था. नेताओं के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने सिर्फ शहर में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाये थे. कार्य समिति में भाग लेने आये बीजेपी के राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं के आने-जाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा. शनिवार को वीआइपी लोगों की सुरक्षा में आगे चल रहे सायरनों की आवाज सुनकर लोग नेताओं को देखने के लिए बाहर निकल रहे थे. बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए शहर के करीब सभी प्रमुख होटलों को भी बुक किया गया है. इस कारण बाहर से आनेवाले लोगों को होटल में जगह नहीं मिल पायी.
कार्यक्रम स्थल के समीप सेल्फी लेने की मची होड़ : कार्यक्रम स्थल के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग अपने प्रिय नेताओं के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे. मानव शृंखला में भाग लेने के लिए बीजेपी के नेता बाहर निकल कार्यकर्ता व लोग अपने प्रिय नेताओं के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए आग्रह किया और नेताओं ने हंसते हुए फोटो खींचवाया भी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी,डॉ प्रेम कुमार,गिरिराज सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन,जनार्दन सिंह सीग्रीवाल आदि के साथ खूब सेल्फी ली.
लोगों को दी गयी कैशलेस की जानकारी
अशोका रेजीडेंसी, जहां बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हो रही थी, उसके बाहर भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत कैशलेस की जानकारी लोगों व कार्यकर्ताओं को दी गयी. काउंटर पर लोगों को एक व्यक्ति के खाते से दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के तरीकों की जानकारी दी. भीम व यूपीआइ जैसे एेप की भी जानकारी लोगों ने ली. वहीं जो लोग संबंधित एेप को डाउन लोड करना चाहते थे, उनको उनके मोबाइल पर एेप डाउनलोड कर पैसे ट्रांसफर करने के तरीकों को बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें