Advertisement
बच्चों से कार्य कराने पर पिता को मिला नोटिस
सीवान : बुधवार की शाम शहर के डीएवी मोड़ पर दो बच्चों द्वारा पोस्टर चिपकाने के मामले में बाल श्रम कानून उल्लंघन का मामला मानते हुए उनके पिता को विभाग ने नोटिस दिया है. बाल कल्याण समिति के मनोज मिश्र से इसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता देवकांत मिश्र से की थी. इस संबंध में श्रम अधीक्षक […]
सीवान : बुधवार की शाम शहर के डीएवी मोड़ पर दो बच्चों द्वारा पोस्टर चिपकाने के मामले में बाल श्रम कानून उल्लंघन का मामला मानते हुए उनके पिता को विभाग ने नोटिस दिया है.
बाल कल्याण समिति के मनोज मिश्र से इसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता देवकांत मिश्र से की थी. इस संबंध में श्रम अधीक्षक डाॅ गणेश कुमार झा ने मामले का अध्ययन करते हुए कहा कि नियोजक पर सीधे-सीधे बालश्रम कराने का मामला नहीं बन रहा है. किशोर न्याय अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत माता-पिता को इन बच्चों की बेहतर परवरिश करने को आदेश दिया जा सकता है.
किशोर न्याय नियमावली 2015 के नियम 27(18) के अंतर्गत बंधपत्र के अाधार पर बच्चों को एक सप्ताह के लिए उनके माता-पिता को सौंप दिया गया. मामले की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी. ज्ञातव्य हो कि एक संस्थान का पोस्टर बच्चे चस्पा करने के दौरान उन्हें संज्ञान लिया गया था. इस मामले में निदेशक विकास कुमार ने बताया कि मेरा कोई दोष नहीं है. मैंने तो इन बालकों के पिता श्याम बहादुर लाल श्रीवास्तव को पोस्टर चिपकाने के लिए दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement