दरौली : स्थानीय विधायक सत्यदेव राम की जमानत पर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने रविवार को दरौली में चिंतन मंथन बैठक का आयोजन किया. ग्रामीणों का कहना था कि लाेकतंत्र में जनप्रतिनिधि का महत्व बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है़ क्षेत्र की जनता चुने हुए जनप्रतिनिधि से सीधा जन संवाद कर अपनी समस्याओं से अवगत कराती है.
जटिल समस्याओं को सांसद या विधायक अपने संबंधित सदन में समस्याओं से सरकार को अवगत करा कर सरकार का ध्यान केंद्रित कराते है़ं लेकिन, जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि अगर जनता के बीच नहीं हैं, तो जनता अपनी बात किसे कहेगी़ दरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यदेव राम जेल में बंद हैं, लेकिन सरकार को जब विधानसभा में आवश्यकता पड़ती है, तो उन्हें बुला लिया जाता है़ विधायक श्री राम के जनता के बीच नहीं रहने से दरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता सामुदायिक स्वास्थ्य भवन निर्माण, किसानों से संबंधित समस्या, दरौली विधानसभा में नहर की समस्या जनता किससे कहेगी़
लोगों ने मांग की है कि विधायक श्री राम को जनता के बीच भेजा जाये, क्योंकि सिर्फ जमानत दे देने से न्यायिक प्रक्रिया बंद नहीं हो सकती, पर जेल से बाहर रहने से व जनता के बीच रहने से जन सरोकार के कार्यों का संपादन भी होता रहेगा़ मौके पर सुरेंद्र पांडे, युगुल ठाकुर, मुखिया लालबहादुर, सरपंच राजेंद्र यादव, भीम राम, राजंबशी यादव, छोटेलाल, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, शर्मा यादव, मोहन पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.