बड़हरिया : प्रखंड के ऐतिहासिक यमुनागढ़ स्थित गढ़देवी के मंदिर परिसर में छात्र दल के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर टुनटुन कुमार यादव के नेतृत्व व पूर्व मुखिया जनार्दन प्रसाद सेठी,ओमप्रकाश यादव ,अश्विनी कुमार आदि ने महाभोज का आयोजन किया गया. इसके पूर्व आयोजन मंडल के सदस्यों ने गढ़देवी की पूजा-अर्चना की व भोग लगाया.
करीब छह सौ लोग महाभोज में शामिल हुए. इस मौके पर भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, लोजपा नेता अक्षय सिंह, प्रमोद मिश्र, पंकज पांडेय, परशुराम पांडेय,जीतेंद्र प्रसाद,मुन्ना शाह आदि मौजूद थे. प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित सधुनी मठ में कमलापुरी, सधुनी पार्वती व हरेराम बाबा के समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना के साथ महाभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आचार्य पं रवींद्र पांडेय, परशुराम साह, साधु साह, बैरिस्टर साह,राजू कुमार, मनोज सोनी, प्रमोद साह, विनोद साह, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.