22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 फरवरी से चलेंगी छपरा-मथुरा व लिच्छवी एक्सप्रेस

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों के संबंध में रेलवे ने नहीं की स्थिति स्पष्ट सीवान : छपरा से मथुरा को जाने वाली 15107 व मथुरा से छपरा को आने वाली 15108 व सीतामढ़ी से आनंद विहार को जाने वाली 14005 तथा आनंद बिहार से सीतामढ़ी को जाने वाली 14006 रद्द ट्रेन 18 जनवरी से नहीं […]

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों के संबंध में रेलवे ने नहीं की स्थिति स्पष्ट

सीवान : छपरा से मथुरा को जाने वाली 15107 व मथुरा से छपरा को आने वाली 15108 व सीतामढ़ी से आनंद विहार को जाने वाली 14005 तथा आनंद बिहार से सीतामढ़ी को जाने वाली 14006 रद्द ट्रेन 18 जनवरी से नहीं चलेगी.15107 और 15108 ट्रेन15 फरवरी तथा 14005 लिच्छवी 15 फरवरी तथा 14006 लिच्छवी 18 फरवरी से चलेगी.घने कुहासे के कारण रेलवे ने इन दो ट्रेनों के अलावा 15609 और 15610 अवध असम एक्सप्रेस व छपरा गोरखपुर 15105 और 15106 एक्सप्रेस ट्रेनों को भी 17 जनवरी तक रद्द किया था. इसके अलावा
लखनऊ-बरौनी व सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द किया था.
रेल ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि पूर्ण रूप से रद्द अवध-असम, छपरा-गोरखपुर व आंशिक रूप से रद्द बरौनी-लखनऊ व जनसेवा एक्सप्रेस 18 जनवरी से चलेगी की नहीं. घने कुहासे के कारण रेलवे ने सीवान से गुजरने वाली करीब पांच जोड़ी सवारी ट्रेनों को भी 10 फरवरी तक पहले से ही रद्द किया है.14 जनवरी को खरमास खत्म होने के साथ ही लगन का मौसम भी शुरू हो गया है. छपरा-मथुरा व लिच्छवी एक्सप्रेस के निरस्तीकरण का समय बढ़ाये जाने से इसका असर यात्रियों पर पड़ेगा.
मालूम हो कि पहले से कुहासा तो कम पड़ रहा है, लेकिन ठंड बढ़ी है. रेलवे द्वारा ट्रेनों के रद्द करने का समय बढ़ाये जाने का कोई औचित्य नही दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें