सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशित
Advertisement
19634 मतदाता हैं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशित सदर प्रखंड में सबसे अधिक तो लकड़ीनबीगंज में सबसे कम हैं मतदाता सीवान : जिले में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन निर्वाचन विभाग द्वारा कर दिया गया है, जिसमें 19634 मतदाता जिले में इस बार होने वाले वोट […]
सदर प्रखंड में सबसे अधिक तो लकड़ीनबीगंज में सबसे कम हैं मतदाता
सीवान : जिले में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन निर्वाचन विभाग द्वारा कर दिया गया है, जिसमें 19634 मतदाता जिले में इस बार होने वाले वोट में मत का प्रयोग करेंगे. इसको लेकर प्रखंडवार मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है, जिसमें सबसे अधिक सीवान सदर प्रखंड में 3549, तो लकड़ीनबीगंज में सबसे कम 510 मतदाता हैं. ये सभी मतदाता स्नातक पास हैं और अागामी चुनाव में अपना मत का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीवान सदर में 3549, पचरुखी में 629, हुसैनगंज में 539, हसनपुरा में 578, आंदर में 779, जीरादेई में 1105,
रघुनाथपुर में 790, सिसवन में 536, मैरवा में 1709, नौतन में 502, गुठनी में 884, दरौली में 844, बड़हरिया में 1104, महाराजगंज में 1687, दरौंदा में 996, गोरेयाकोठी में 1066, बसंतपुर में 624, लकड़ीनबीगंज में 510 और भगवानपुरहाट में 1203 मतदाता हैं. उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसी वोटर लिस्ट के अनुसार चुनाव में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement