सीवान : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 27 जनवरी को निश्चय यात्रा के तहत सीवान आगमन को तय मानते हुए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है.सात निश्चय के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्राथमिक चरण के कार्यों का भौतिक सत्यापन करने खुद मुख्यमंत्री आ रहे हैं. इस दौरान संबंधित योजनाओं का निरीक्षण करते हुए इससे जुड़े अधिकारियों से भी सीएम वार्ता करेंगे. इसके बाद वे अपना संदेश देने के लिए सभा व लोगों से सीधा संवाद करने के कार्यक्रम भी संभावित है.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पिछले एक माह से चल रही है. इसके तहत जिला परामर्श केंद्र को मानक के अनुसार प्रस्तावित सभी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इस केंद्र से ही सात निश्चय से जुड़े कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व कौशल युवा केंद्र का संचालन किया जा रहा है.उधर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पचरुखी प्रखंड के सहलौर गांव में अधिकारी कैंप कर रहे हैं. यहां डीएम महेंद्र कुमार खुद जाकर कई बार मुआयना कर चुके हैं. इस दौरान पंचायत में घर-घर शौचालय, बिजली,घर-घर वाटर सप्लाइ, सड़क,नाली का निर्माण चल रहा है. प्रथम चरण में पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2 व 13 में इन सभी कार्यों को पूरा किया जाना है. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान चेतना सभा को संबोधित करेंगे.
शराबबंदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रमुख एजेंडा है. शराबबंदी के बाद यहां सबसे अधिक यूपी से शराब तस्करी की शिकायत मिलती रही है, जिसे रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन रही है. सीमा से सटे सिसवन, रघुनाथपुर, गुठनी, दरौली, मैरवा व नौतन थाना क्षेत्र की पुलिस पर तस्करी में विफलता को लेकर सवाल उठते रहे हैं, जिसे रोकने में नाकाम पुलिस के लिए मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
जिला योजना पदाधिकारी कन्हैया राम ने कहा कि 27 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर तैयारी की जा रही है.
सात निश्चय योजनाओं के प्राथमिक चरण का कार्य पूरा करने में जुटे अफसर
शराबबंदी के बाद यूपी से शराब तस्करी रोकने में नाकामी पुलिस की सबसे बड़ी चिंता