कालाबाजारी . सिसई गांव में हुई बरामदगी
Advertisement
76 क्विंटल चावल हुआ बरामद, तीन गिरफ्तार
कालाबाजारी . सिसई गांव में हुई बरामदगी गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के सिसई गांव से पुलिस व आपूर्ति विभाग ने छापेमारी कर एक घर में रखे 76 क्विंटल 50 किलोग्राम चावल को बरामद किया है. इसे 153 बोरे में छिपा कर रखा गया था. मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें […]
गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के सिसई गांव से पुलिस व आपूर्ति विभाग ने छापेमारी कर एक घर में रखे 76 क्विंटल 50 किलोग्राम चावल को बरामद किया है. इसे 153 बोरे में छिपा कर रखा गया था. मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें मकान मालिक भी शामिल हैं. इधर, छापेमारी के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है. गिरफ्तार तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि यहां कालाबाजारी का खेल पहले से ही चल रहा था. बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राधाकृष्ण मिश्र को थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी हरिहर साह के घर में कालाबाजारी के लिए रखे अनाज की गुप्त सूचना मिली.
इसके बाद एमओ श्री मिश्र ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी. शाम को थानाध्यक्ष व एमओ के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी की गयी, जहां 153 बाेरे में रखे चावल को बरामद किया गया. पूछताछ में वहां मौजूद लोगों ने एफसीआइ का चावल होने की बात कही. इसे छापेमारी के दौरान दूसरे बोरे में पलटने का काम किया जा रहा था. मौके पर मौजूद गृहस्वामी हरिहर साह, वीरेंद्र साह व पंकज साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गृहस्वामी ने महाराजगंज के राजेश कुमार द्वारा चावल रखने की बात कही. पूछताछ के क्रम में वीरेंद्र व पंकज ने बताया कि राजेश कुमार द्वारा दूसरे बोरे में चावल पलटने की बात कही गयी थी. इन लोगों ने बताया कि राजेश कुमार इसे कहीं बेचने की बात कह रहा था. एमओ श्री मिश्र ने बताया कि बरामद चावल एफसीआइ के बोरे में रखा हुआ था. एमओ श्री मिश्र के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गिरफ्तार तीन लोगों के अलावा रिसौरा गांव के क्रांति कुमार व मुख्य कारोबारी राजेश कुमार शामिल हैं. बरामद चावल को एमओ श्री मिश्र ने डीलर विक्रमा तिवारी की देखरेख का जिम्मा सौंपा है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement