22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करें

सीवान : सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को जिले के कोल्ड चेन हैंडलरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती माता एवं शिशु को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से दो […]

सीवान : सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को जिले के कोल्ड चेन हैंडलरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती माता एवं शिशु को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से दो कोल्ड चेन हैंडलरों को वैक्सीन का रख-रखाव तथा गुणवता को बरकरार बनाये रखने के उद्देश्य से प्रशिक्षित किया जा रहा है.

सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने कोल्ड चेन हैंडलरों को कुशल प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल किशोर प्रसाद ने कोल्ड चेन हैंडलरों को वैक्सीन की उपयोगिता एवं कोल्ड चेन बनाये रखने की विधियों पर प्रकाश डाला.

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद पांडेय ने विद्युत चलित यंत्रों व अन्य कोल्ड चेन उपकरणों के रख-रखाव एवं उनकी उपयोगिता की जानकारी दी. पटना से आये विशेष प्रशिक्षक डॉ. रजत ने वैक्सीन के रखरखाव व गुणवत्ता लंबे समय तक बनाये रखने एवं उनमें बरती जानेवाली सावधानियों एवं राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी पर यूएनडीपी के राजनल प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रतीक चौधरी एवं जिला स्तर पर संजय सिंह ने टीकाकरण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला.

यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि पीएन सिंह ने कोल्ड चेन हैंडलरों को टीकाकरण की उपयोगिता के संबंध में चर्चा की. कार्यक्रम में डॉ जीएस पांडेय आदि उपस्थित थे.

शमीम अहमद, विजय कुमार वर्मा, अशोक शर्मा, राधेश्याम शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें