खुलासा. पुलिस ने लूट की तीन घटनाओं का किया भंडाफोड़
Advertisement
हथियार के साथ सात धराये
खुलासा. पुलिस ने लूट की तीन घटनाओं का किया भंडाफोड़ सीवान : पुलिस ने बड़हरिया थाने के आलापुर गांव में छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे सात अपराधियों को काफी संख्या में हथियार व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली, तो इनके पास से दो रेगुलर पिस्टल, तीन […]
सीवान : पुलिस ने बड़हरिया थाने के आलापुर गांव में छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे सात अपराधियों को काफी संख्या में हथियार व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली, तो इनके पास से दो रेगुलर पिस्टल, तीन कट्टा, 11 गोलियां, लूटे गये करीब 22 हजार रुपये, दो लूटी हुईं बाइकें, बैंककर्मी की लूटी गयीं दो माइक्रो एटीएम, 15 मोबाइल व करीब एक किलो दो सौ ग्राम चरस को बरामद किया.
पकड़े गये अपराधियों में हुसैनगंज थाने के चांप गांव का कुख्यात अपराधी रेयाजुद्दीन मियां, बड़हरिया थाने के पडरौना गांव का मो. अशरफ उर्फ सोनु, एमएच नगर कबीलपुरा गांव का निर्भय कुमार, अजय यादव, अजय कुमार यादव, रघुनाथपुर चाड़ी बाजार का प्रदीप ततवां तथा मीरा मांझी शामिल हैं. मुफस्सिल थाने में पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार शाह ने पत्रकारों से बताया कि 04 जनवरी को बंधन बैंक के कर्मचारी चंदन कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर करीब एक लाख रुपये व एकाउंट की परची निकालने वाली मशीन लूट ली थी.
इस घटना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें बड़हरिया थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामइकबाल प्रसाद, पचरुखी थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा, एमएच नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व राम प्रवेश उरांव शामिल थे. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना व तकनीकी इनपुट के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि आलापुर गांव में मीरा मांझी के घर पर कुछ अपराधी इकट्ठे हैं तथा डकैती की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के गैंग ने ही पचरुखी, हुसैनगंज तथा बड़हरिया में लूट की घटना को अंजाम दिया है. बरामद लूट के सामान में तीनों घटनाओं में लूटे गये सामान बरामद हुए हैं.
सोमवार को बरामद असलहा व माइक्रो एटीएम सहित पुलिस की गिरफ्त में अपराधी ़ साथ में एसपी व एएसपी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement