सरस्वती पूजा एक फरवरी को
Advertisement
प्रतिमाओं काे आकार देने में जुटे कारीगर
सरस्वती पूजा एक फरवरी को सीवान : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर चहल-पहल शुरू हो गयी है. सरस्वती पूजा एक फरवरी को है. शहर में हर चौक-चौराहे पर मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं.इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थानों में भी पूजा धूमधाम के साथ की जाती है. इसको लेकर […]
सीवान : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर चहल-पहल शुरू हो गयी है. सरस्वती पूजा एक फरवरी को है. शहर में हर चौक-चौराहे पर मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं.इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थानों में भी पूजा धूमधाम के साथ की जाती है. इसको लेकर मूर्तिकार प्रतिमा बनाने में जुटे हैं.
शहर के रामराज्य मोड़, शांतिवट वृक्ष,नयी बस्ती महादेवा, बबुनिया रोड़,फतेहपुर ,श्रीनगर, दाहा नदी सहित अन्य स्थानों पर प्रतिमा बनाने के कार्य तेज गति से चल रहा है. लोग मूर्तियों की बुकिंग भी कर रहे हैं. कारीगर रामनरेश बताते हैं कि हर चीजों में हो रही बेतहाशा मूल्यवृद्धि कर असल मूर्ति निर्माण पर पड़ रहा है. नोटबंदी का भी असर देखा जा रहा है. मां सरस्वती की प्रतिमाओं को देखने के लिए प्रतिदिन छात्रों की टोली पहुंच रही है और पसंद कर छात्र उसी समय मूर्ति का बुकिंग भी कर रहे हैं. वहीं सरस्वती पूजा के अवसर पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement