22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 68 छात्र होंगे शामिल

आयोजन . चार चरणों में होगी तरंग प्रतियोगिता सीवान : सरकार द्वारा ग्रामीण प्रतिभा को खेल कूद प्रतियोगिता में उचित मुकाम प्रदान करने के लिए आयोजित (बिहार सब जूनियर स्पोर्ट मीट-2017) तरंग प्रतियोगिता में जिले के 68 छात्र भाग लेंगे. विभिन्न विधाओं में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में छात्रों के चयन के लिए बिहार शिक्षा […]

आयोजन . चार चरणों में होगी तरंग प्रतियोगिता

सीवान : सरकार द्वारा ग्रामीण प्रतिभा को खेल कूद प्रतियोगिता में उचित मुकाम प्रदान करने के लिए आयोजित (बिहार सब जूनियर स्पोर्ट मीट-2017) तरंग प्रतियोगिता में जिले के 68 छात्र भाग लेंगे. विभिन्न विधाओं में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में छात्रों के चयन के लिए बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया है.
जिसके आलोक में डीपीओ एसएसए ने सभी बीइओ व संकुल समन्वयकों को पत्र भेजा है. छात्रों के चयन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन चार चरणों में किया जाना है, जिसमें विद्यालय, संकुल, प्रखंड व जिला स्तर शामिल हैं. जिला स्तर पर चयनित छात्रों को ही राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जाने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में वर्ग एक से आठ के छात्रों को शामिल किया जायेगा. विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 11 एवं 12 जनवरी को करना है.
इसके बाद संकुल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर छात्रों का चुनाव प्रखंड स्तर के लिए किया जायेगा. एक प्रतियोगिता के लिए एक ही छात्र का चयन होगा. प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं का समान चयन करना है.
एक नजर में प्रतियोगिता : संकुल स्तर पर : जीरादेई, नौतन, मैरवा, गुठनी, दरौली व सीवान- 18 जनवरी. सदर प्रखंड के सभी संकुलों पर -18 जनवरी. हुसैनगंज, आंदर, रघुनाथपुर, सिसवन, हसनुपरा व पचरुखी प्रखंड के सभी संकुलों पर-19 जनवरी. गोरेयाकोठी, बड़हरिया, बसंतपुर, लकड़ीनबीगंज, भगवानपुर हाट, महाराजगंज, दरौंदा प्रखंड के सभी संकुल केंद्रों पर-20 जनवरी.
प्रखंड स्तर पर : जीरादेई, नौतन, मैरवा, गुठनी, दरौली व सीवान सदर प्रखंड के सभी संकुलों पर-28 जनवरी. हुसैनगंज, आंदर, रघुनाथपुर, सिसवन, हसनुपरा व पचरूखी प्रखंड के सभी संकुलों पर-30 जनवरी. गोरेयाकोठी, बड़हरिया, बसंतपुर, लकड़ीनबीगंज, भगवानपुर हाट, महाराजगंज, दरौंदा प्रखंड के सभी संकुल केंद्रों पर -31 जनवरी.
चयनित किये जाने वाले छात्र छात्राओं की संख्या
प्रतियोगिता छात्र -छात्राओं की संख्या
100 मीटर दौड़ 1 बालक एवं 1 बालिका
400 मीटर दौड़ 1 बालक एवं 1 बालिका
100 गुणा 4 मीटर रिले दौड़ 4 बालक एवं 4 बालिका
लंबी कूद 1 बालक एवं 1 बालिका
ऊंची कूद 1 बालक एवं 1 बालिका
वॉलीबॉल 10 बालक एवं 10 बालिका
कबड‍्डी 10 बालक एवं 10 बालिका
पेंटिंग्स 1 बालक एवं 1 बालिका
क्विज 1 बालक एवं 1 बालिका
सुगम संगीत 1 बालक एवं 1 बालिका
कविता लेखन 1 बालक एवं 1 बालिका
वर्ड कंपीटीशन 1 बालक एवं 1 बालिका
कंप्रीहेंसन 1 बालक एवं 1 बालिका
क्या कहते हैं अधिकारी
तरंग प्रतियोगिता में छात्रों के चयन के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. ग्रामीणों क्षेत्रों के बच्चों को प्लेटफाॅर्म प्रदान करने का सबसे अच्छा अवसर है. पिछली बार राज्य स्तर पर जिले के छात्रों का अच्छा प्रदर्शन रहा था. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के चयन के लिए बीइओ व संकुल समन्वयक को पत्र भेजा जा चुका है.
राज कुमार, डीपीओ, एसएसए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें