Advertisement
मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
गोरेयाकोठी. थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार में 20 दिसंबर को मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले में स्थानीय पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में दुकानदार ने अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था. थाना परिसर में महाराजगंज के डीएसपी संजीत कुमार प्रभात ने प्रेस वार्ता के दौरान […]
गोरेयाकोठी. थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार में 20 दिसंबर को मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले में स्थानीय पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में दुकानदार ने अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था. थाना परिसर में महाराजगंज के डीएसपी संजीत कुमार प्रभात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चोरी की घटना के बाद ही थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. कुछ संदिग्ध नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया था. उसी के अाधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें थाना क्षेत्र के ही गोपालपुर गांव के चंचल कुमार व निलेश कुमार शामिल हैं.
इनके पास से चोरी किये गये सामान को भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष श्री कुमार व रामाधार शर्मा टीम में शामिल रहे. इस दौरान मोबाइल, बैटरी, चार्जर, इयरफोन सहित अन्य सामान को बरामद किया गया. मालूम हो कि इस मामले में मुस्तफाबाद के दुकानदार व लिलारू औरंगाबाद गांव के शहबाज के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया. वहीं, दूसरी घटना स्थानीय नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय के खेल कमरे में लगायी गयी आग के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में राहुल कुमार की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में प्रधानाध्यापक व्यासदेव प्रसाद सिंह ने मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement