22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना अनुमति ही बदल दिया स्कूल का नाम

पूर्व प्रमुख ने जिलाधिकारी सहित डीइओ से की शिकायत सीवान : घुनाथपुर प्रखंड के सैदपुरा गांव स्थित शिवशंकर यादव उच्च विद्यालय का नाम विभाग के बिना अनुमति ही परिवर्तित करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दरौली के पूर्व प्रमुख चंद्रिका यादव ने जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर […]

पूर्व प्रमुख ने जिलाधिकारी सहित डीइओ से की शिकायत
सीवान : घुनाथपुर प्रखंड के सैदपुरा गांव स्थित शिवशंकर यादव उच्च विद्यालय का नाम विभाग के बिना अनुमति ही परिवर्तित करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दरौली के पूर्व प्रमुख चंद्रिका यादव ने जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर शिकायत की है. इधर शिकायत मिलने के बाद डीइओ ने प्रधानाध्यापक से विद्यालय के मुल अभिलेख सहित स्थापना से संबधित दस्तवेज की मांग की है.
बताते चलें कि पूर्व मंत्री शिव शंकर यादव के नाम से वर्ष 1991 में विद्यालय की स्थापना की गयी थी. इसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था. उद्घाटन के बाद से शिवशंकर यादव उच्च विद्यालय के नाम से इसका संचालन हो रहा था. बाद में प्रबंध समिति द्वारा पूर्व मंत्री के निधन के बाद विभाग के बिना अनुमति ही नाम बदल कर उच्च विद्यालय, सैदपुरा कर दिया गया. इसकी शिकायत
पूर्व प्रमुख दरौली चंद्रिका यादव ने जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है. वहीं प्रधानाध्यापक रास बिहारी सिंह ने विद्यालय का नाम बदलने से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि 2012 में विद्यालय का कोड उच्च विद्यालय, सैदपुरा के नाम से आवंटित हुआ है. पूर्व मंत्री का नाम लिखे जाने के बारे में बताया कि यह उद्घाटन के समय ही लिखा गया था.
विद्यालय का भवन .
जांच के बाद कार्रवाई
विद्यालय के नाम परिवर्तन के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है. प्रधानाध्यापक से मूल अभिलेख सहित स्थापना से संबंधित दस्तावेज की मांग की गयी है. इसका अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, डीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें