सीवान : नये वर्ष के आगमन के साथ ही छत विहीन परिवारों को एक बार फिर पक्का मकान मिलने की उम्मीद है. इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस बार तकरीबन 22 हजार परिवारों को पक्का मकान मिलने की उम्मीद है. इसकी कवायद शुरू हो गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17 में 22 हजार परिवारों को आवास मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है.
Advertisement
22000 परिवारों का पूरा होगा मकान का सपना
सीवान : नये वर्ष के आगमन के साथ ही छत विहीन परिवारों को एक बार फिर पक्का मकान मिलने की उम्मीद है. इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस बार तकरीबन 22 हजार परिवारों को पक्का मकान मिलने की उम्मीद है. इसकी कवायद शुरू हो गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17 […]
इसके लिए लाभुकों के चयन की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है.
ऐसे में लंबे समय से आवास के इंतजार में लगे परिवारों की उम्मीद अब पूरी होगी. विभाग के मुताबिक, जनवरी के अंतिम सप्ताह से चयनित लाभुकों के खाते में धन भेजने का कार्य शुरू हो जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक लाभुकों को एक लाख 20 हजार रुपये दिये जाते हैं. इसकी प्रथम किस्त में लाभुकों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे. इससे कार्य पूरा कर लेने की स्थिति में भौतिक सत्यापन के बाद दूसरी किस्त में 70 हजार रुपये देने का प्रावधान है. ऐसे में लंबे समय से पक्का मकान का इंतजार कर रहे लोगों को पक्का मकान की उम्मीद जगी है. लक्ष्य के अनुसार, प्रत्येक प्रखंड में पात्रों का चयन का कार्य दो माह पूर्व ही पूरा कर लिया गया था.
उपविकास आयुक्त राजकुमार ने कहा कि पक्का मकान उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का चयन कर प्रथम किश्त भेजने का क्रम शुरू हो रहा है. प्रथम किस्त से कार्य पूरा हो जाने पर दूसरी किस्त जारी की जायेगी. दूसरी तरफ नगर विकास विभाग के तहत जिले की नगर पंचायत क्षेत्र के मैरवा में गरीबों को पक्का मकान देने की योजना बनायी गयी है. इसके तहत प्रथम चरण में एक सौ परिवारों का चयन किया गया है. जिले में एक मात्र नगर पंचायत क्षेत्र मैरवा में ही योजना को लागू किया गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस माह लाभुकों के खातों तक पहुंचेगी प्रथम किस्त
मैरवा उपनगर क्षेत्र में सबको आवास योजना के तहत एक सौ परिवारों को पक्का मकान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement