पुण्यतिथि पर याद किये गये स्वामीनाथ
सीवान : सदर प्रखंड के भटापोखर गांव में जीरादेई महेद्र उच्च विद्यालय में संस्कृत के अचार्य रहे स्वामीनाथ पांडे की 20र्वी पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान सभी लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर वित्तरहित के जिलाध्यक्ष प्रो. जयराम यादव ने कहा कि वे एक सच्चे गुरु थे. उनसे शिक्षा लेकर कई शिष्य देश के कोने-कोने में कई महत्वपूर्ण पदों पर हैं. समाज में मानसिक प्रदूषण बढ़ रहा है, जिसे शिक्षा से ही रोका जा सकता है. मौके पर कई लोगों को विशेष उपलब्धि को लेकर सम्मानित किया गया. मौके पर जगन्नाथ सिंह, विजेंद्र पाठक, शशिभूषण मिश्र, बच्चा पाठक, रामाशंकर यादव, सत्येंद्र मिश्र उपस्थित रहे.