Advertisement
शराब तस्करी रोकने के लिए उत्पाद विभाग व पुलिस रख रही नजर
सीवान : नये साल को लेकर यूपी सीमा पर विशेष नजर उत्पाद विभाग व पुलिस रख रही है, ताकि यूपी से कोई भी तस्करी कर शराब नहीं ला सके और शराब पीकर प्रवेश नहीं कर सके. जब से शराबबंदी हुई है, तब से यूपी से जिले में शराब की तस्करी की जा रही है. इस […]
सीवान : नये साल को लेकर यूपी सीमा पर विशेष नजर उत्पाद विभाग व पुलिस रख रही है, ताकि यूपी से कोई भी तस्करी कर शराब नहीं ला सके और शराब पीकर प्रवेश नहीं कर सके. जब से शराबबंदी हुई है, तब से यूपी से जिले में शराब की तस्करी की जा रही है. इस बार देखने को मिल रहा है कि लोग यूपी की तरफ ही पिकनिक स्पॉट खोज रहे हैं. शराब तस्करी को लेकर सभी प्रमुख मार्ग पर विशेष जांच भी चल रही है. इसके लिए सीमा के सभी थानों को जिला प्रशासन ने एक जनवरी को लेकर अलर्ट कर दिया है. जिला प्रशासन को अनुमान है कि नये साल का जश्न मनाने के लिए काफी संख्या में बिहार में तस्करी कर शराब आ सकती है. इसी को लेकर दोनों विभाग नजर रख रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश व एएसपी अरविंद गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग टीम बनायी गयी है, जो सीमा इलाके में नजर रख रही है.
पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रथम जनवरी को सुरक्षा को लेकर पिकनिक स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रशासन के द्वारा किये गये हैं. सबसे अधिक भीड़ सिसवन के मेंहदार में होती है. इसके लिए वहां पर विशेष ध्यान जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी थाने को विशेष ध्यान देने का कहा गया है और गश्ती भी बढ़ा दी गयी है.
सुरक्षा का इंतजाम महेंद्रनाथ धाम, हंसनाथ धाम, कचहरी स्थित दुर्गा मंदिर, शुक्ल टोली स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर रहेगा. पिकनिक स्थल पर हुड़दंग मचानेवालों पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके अलावा सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिस को तैनात किया जायेगा. इसके अलावा चौक चौराहा पर नगर में अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जायेगा. यूपी से आनेवाले हर वाहन पर नजर पुलिस सीमा के इलाके में रख रही है, ताकि तस्कर शराब लेकर नहीं आएं. विशेष जांच का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement