जीरादेई : ठंड का कहर जारी रहने के बावजूद यहां इससे बचाव के उपाय नादरद हैं. सुबह में देर तक जहां बाजार, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थान पर सन्नाटा पसरा रह रहा है, वहीं शाम ढलने से पहले ही ठंडक के चलते बाजार में वीरानी छा जा रही है. पिछले कई दिनों से सुबह में घने कोहरे के कारण रोड पर भी वाहनों काचलना कम हो जा रहा है. ठंडक से बीमार होकर काफी संख्या में लोग स्थानीय अस्पतालों में भी पहुंच रहे हैं. बच्चों को ठिठुरन से बचाने के लिए जहां स्कूलों के टाइम टेबल बदल गये हैं.
वहीं, कार्यालयों में भी सुबह 10.30 बजे तक कुरसियां आम तौर पर खाली पड़ी रहती हैं. गुरुवार को तो घंटे भर के लिए हल्की धूप निकली थी, लेकिन शुक्रवार को दिन-भर कोहरा छाया रहा. सरकारी तौर पर भी गरीब-गुरबा मुसाफिरों और ठिठुरते लोगों को ठंड से बचाने के लिए अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है.