सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कररूआ गांव के समीप रविवार की मध्य रात करीब दो बजे सड़क दुर्घटना में जेडीयू जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान गंभीर रूप से घायल हो गये. वे उत्तर प्रदेश से पार्टी के आयोजन में हिस्सा लेकर कुछ लोगों के साथ स्काॅर्पियो से सीवान लौट रहे थे. घायल अवस्था में उन्हें रात में ही सदर अस्पताल में भरती कराया गया. राजेश्वर चौहान की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलावस्था में पुलिस को दिये बयान में जिलाध्यक्ष ने अपने साथ के ही तीन लोगों द्वारा जानबूझ कर घटना को अंजाम देकर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
Advertisement
हादसे में जदयू जिलाध्यक्ष घायल
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कररूआ गांव के समीप रविवार की मध्य रात करीब दो बजे सड़क दुर्घटना में जेडीयू जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान गंभीर रूप से घायल हो गये. वे उत्तर प्रदेश से पार्टी के आयोजन में हिस्सा लेकर कुछ लोगों के साथ स्काॅर्पियो से सीवान लौट रहे थे. घायल अवस्था में उन्हें रात […]
उन्होंने कहा है कि पार्टी के कुछ लोग उन्हें अपनी गाड़ी से उत्तर प्रदेश में होनेवाले चुनाव में पार्टी उम्मीदवार चयन संबंधित आयोजित वार्ता कराने के लिए ले गये थे, जहां से देर रात हमलोग वापस लौट रहे थे. इस दौरान करूअना के समीप स्काॅर्पियो को पलट दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ में गये सीवान जिले के मुफस्सिल थाने के पचलखी गांव के आशीष श्रीवास्तव, जैकी पासवान व गुप्ता ने जानबूझ कर गाड़ी की दुर्घटना करा कर मेरी हत्या करने का प्रयास किया है.
इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि नगर थाने से बयान आने के बाद उन्होंने पचलखी गांव के तीन लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर दी है. उन्होंने बताया कि तीनों लोगों पर जेडीयू जिलाध्यक्ष ने जानबूझ कर की गाड़ी दुर्घटना कर हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया है.
घायल जिलाध्यक्ष ने कहा, जानबूझ कर सड़क हादसे को अंजाम देकर हत्या का किया प्रयास
तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही घटना की जांच
पीएमसीएच में भरती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement