सीवान अंचल का वाणिज्यकर उपायुक्त कार्यालय.
Advertisement
अब तक मात्र 50 प्रतिशत लोगों ने कराया पंजीयन
सीवान अंचल का वाणिज्यकर उपायुक्त कार्यालय. सीवान : सेल्स टैक्स का जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) पंजीयन अभी तक 50 फीसदी लोगों ने ही कराया है. पहले इसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक थी. फिर सरकार ने 22 दिसंबर तक तिथि को बढ़ा दिया था. लेकिन उसके बाद भी अभी तक लक्ष्य के अनुसार लोगों […]
सीवान : सेल्स टैक्स का जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) पंजीयन अभी तक 50 फीसदी लोगों ने ही कराया है. पहले इसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक थी. फिर सरकार ने 22 दिसंबर तक तिथि को बढ़ा दिया था. लेकिन उसके बाद भी अभी तक लक्ष्य के अनुसार लोगों ने पंजीयन नहीं कराया है. सेल्स टैक्स का जीएसटी पंजीयन विभाग में निबंधित सभी कारोबारियों के लिए कराना अनिवार्य है. विभाग के मुताबिक पंजीयन नहीं कराने वाले कारोबारियों को आगे चल कर कारोबार में कई विभागीय अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. 50 फीसदी निबंधित कारोबारियों का ही जीएसटी पंजीयन हो सका है, जबकि विभाग को शत-प्रतिशत कारोबारियों का पंजीयन कराने का लक्ष्य दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक जागरूकता की कमी इसमें बाधक बनी है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारियों को पंजीयन नहीं कराने से उन्हें आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा कई अन्य सुविधाओं से भी उन्हें वंचित होना पड़ेगा. पंजीयन नहीं होने से उनका कारोबार प्रभावित होगा.सेल्स टैक्स में निबंधित सभी कारोबारियों को अनिवार्य रूप से जीएसटी पंजीयन कराना है. विभाग ने 3295 व्यवसायियों का लक्ष्य रखा था, जिसके सापेक्ष अभी तक 1500 से अधिक लोगों ने ही जीएसटी के लिए आॅनलाइन पंजीयन करा सका है. विभाग में इसके लिए अलग हेल्प लाइन भी खोल रखी थी और विभाग के भी कर्मी फोन कर भी जानकारी दे रहे थे. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 2095 ही एक्टिव व्यवसायी हैं. इनके अलावा 500 नये व्यवसायियों को भी पंजीयन कराना था.
पर ये भी पंजीयन कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. विभागीय अधिकारी ने बताया कि अब तिथि समाप्त हो गयी है और अभी कोई सूचना तिथि को लेकर नहीं मिली है.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभाग ने आॅनलाइन पंजीयन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर तक रखी थी. जिन लोगों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है. वे इस नियम का लाभ नहीं उठा सकेंगे. विभाग से अगर निर्देश मिलता है कि आगे भी पंजीयन होगा, तो किया जायेगा.
उमेश कुमार सिंह, वाणिज्यकर उपायुक्त, सीवान अंचल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement