सीवान : अधिवक्ता संघ भवन में राज्यस्तरीय डिजिटल मीडिया काॅनक्लेव का उद्घाटन रविवार को कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिहार के प्रचार प्रमुख प्रो रवींद्र पाठक, संपादक सह उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह,
नंद प्रसाद चौहान, सरवर जमाल, मधुसूदन पंडित व श्रीनारद मीडिया के सचिव डॉ राकेश कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद श्री सिंह ने कहा कि श्रीनारद मीडिया डिजिटल इंडिया का बढ़ता हुआ कदम है.उन्होंने कहा कि जिले से लेकर देश -दुनिया में क्या हो रहा है, उसकी जानकारी सबसे पहले देता है.