लहेजी फ्रिजिंग व हीरो ब्रिक्स कंपनी पर छापेमारी
Advertisement
नोटबंदी के बाद एक ही खाते में जमा हुए पांच करोड़ रुपये
लहेजी फ्रिजिंग व हीरो ब्रिक्स कंपनी पर छापेमारी सीवान : आयकर विभाग की टीम ने एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव स्थित लहेजी फ्रिजिंग व हीरो ब्रिक्स कंपनी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की. यहां एक ही व्यक्ति द्वारा अपने बैंक खाते में करीब पांच करोड़ रुपये जमा कराने पर आयकर विभाग की टीम ने […]
सीवान : आयकर विभाग की टीम ने एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव स्थित लहेजी फ्रिजिंग व हीरो ब्रिक्स कंपनी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की. यहां एक ही व्यक्ति द्वारा अपने बैंक खाते में करीब पांच करोड़ रुपये जमा कराने पर आयकर विभाग की टीम ने पूछताछ की. इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान शाखा में पूरी रात कागजात खंगाले और कई महत्वपूर्ण अभिलेख लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी.
गुरुवार की मध्य रात ही पटना व मुजफ्फरपुर से आयकर विभाग की टीम सीवान पहुंच गयी थी. टीम के अधिकारी शुक्रवार के मध्य रात तक छानबीन में जुटे रहे. टीम के अधिकारियों ने एक प्राइवेट बैंक की तहकीकात के बाद अधिकांश वक्त द सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा की जांच में लगाया. यहां जांच के दौरान गड़बड़ी के आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने कई अभिलेख भी एकत्रित किये. आयकर विभाग का कहना है कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है. एक-एक खाते की तहकीकात की जा रही है. इस बीच आयकर विभाग की टीम एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव स्थित लहेजी फ्रिजिंग व हीरो ब्रिक्स कंपनी में छापेमारी की. कंपनी के प्रोपराइटर उदय सिंह नोटबंदी के दो-तीन दिन बाद से ही लगातार बैंकों में रुपये जमा कराते रहे. यह राशि पांच करोड़ के आसपास है. इतनी बड़ी राशि के जमा होने की सूचना मिलने पर आयकर की टीम ने जांच की तो मामला सही साबित हुआ. आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक काफी समय से उनके बैंक खातों में बड़ी राशि जमा नहीं हो रही थी. नोटबंदी के बाद से अचानक बड़ी मात्रा में कैश जमा हुआ. विभाग ने उनके पास
नोटबंदी के बाद एक ही…
से व्यावसायिक कागजात जब्त किया है. छापेमारी के वक्त हालांकि उदय कुमार सिंह या पप्पू सिंह मौके पर मौजूद नहीं थे लेकिन, उनके घर के नीरज कुमार सिंह मौजूद थे. आयकर विभाग की टीम का नेतृत्व संयुक्त आयकर निदेशक मधुमालती घोष ने किया. टीम में सहायक आयकर निदेशक एमके प्रभात, आयकर अधिकारी अनुज कुमार सिंह, आयकर निरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद, आयकर निरीक्षक विकास कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे.
बैंक में छापेमारी करने पहंुचे अिधकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement