22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने भवन की जगह बनेगा हाइटेक भवन

आदेश . डीआरएम ने डीइएन को दिया मास्टर प्लान बनाने का निर्देंश सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी से डीआरएम एसके कश्यप ने शनिवार को सीवान जंकशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी प्लेटफॉर्म , यूटीएस काउंटर, पीआरएस काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, पार्सल कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय में बन […]

आदेश . डीआरएम ने डीइएन को दिया मास्टर प्लान बनाने का निर्देंश

सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी से डीआरएम एसके कश्यप ने शनिवार को सीवान जंकशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी प्लेटफॉर्म , यूटीएस काउंटर, पीआरएस काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, पार्सल कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय में बन रहे फूड प्लाजा पर उन्होंने आपत्ति जतायी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इससे यात्री प्रतीक्षालय छोटा हो जायेगा. पे एंड यूज शौचालय के सामने पार्क में फूड प्लाजा बनाने को कहा.
प्लेटफॉर्म संख्या एक से दो पर जाने के लिए बन रही स्वचालित सीढ़ी के कार्य की भी उन्होंने समीक्षा की. सर्कुलेटिंग एरिया के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हमेशा अतिक्रमण की शिकायत मिलती है. किसी भी हालत में सर्कुलेटिंग एरिया का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. उन्होंने डीइएन वन एके त्रिपाठी को निर्देश दिया कि सीवान जंकशन के पुराने भवन की जगह सारी सुविधाओं से लैश कार्यालय बनाने के लिए एक मास्टर प्लान बनाएं.
उन्होंने कहा कि सभी विभागों व पदाधिकारियों का कार्यालय अलग-अलग सुनियोजित तरीके से बनाया जायेगा. इस दौरान उन्होने पत्रकारों से कहा कि फरवरी तक स्वचालित सीढी काम करने लगेगी. डेढ़ से दो माह के बाद प्लेटफॉर्म नंबर पांच से ट्रेनों को परिचालन भी शुरू हो जायेगा. मौके पर सहायक इंजीनियर विपिन कुमार, सीनियर डीएमओ छपरा डॉ डीके सिंह,आइपीएफ मनोज कुमार सिन्हा, स्टेशन अधीक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा, डीसीआइ पीके श्रीवास्तव, अमित मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें