रघुनाथपुर /गोरयाकोठी : केंद्र सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी से लोगो को हो रहे परेशानी के खिलाफ राजद ने प्रखंड के टारी ,चकरी ,रघुनाथपुर ,नेवारी ,डुमरी आदि बाजारों में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता कर रहे राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने बताया कि सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोट बंद कर दिये जाने से जनता के सामने परेशानियों का पहाड़ खड़ा हो गया है.
किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है. वहीं, गोरेयाकोठी प्रखंड के जगदीशपुर बाजार पर सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान राजद नेता सुरेंद्र पांडे ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी लागू कर लोगों को परेशानियाें में डाल दिया है. जनता को हो रही परेशानी से राजद में नाराजगी दिखी़