थावे : थावे-गोरखपुर रेल लाइन शराब के धंधेबाजों का साॅफ्ट रूट बन गया है. उत्तरप्रदेश से शराब लाने का धंधा इस रूट से परवान पर है. जीआरपी की लगातार छापेमारी और धंधेबाजों के पकड़े जाने के बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में थावे जंकशन पर मंगलवार को जीआरपी टीम द्वारा 20 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया. जीआरपी प्रभारी अरुणदेव राय ने बताया कि सवारी
गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्रा में थावे जंकशन पर बोगी की तलाशी के दौरान जब एक व्यक्ति के बैग की तलाशी की गयी, तो 20 बोतल देशी शराब बरामद हुई. बैग में शराब ले जा रहे व्यक्ति की पहचान सीवान जिले के दरौंदा थाने के रुकुंदीपुर गांव के अमरेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गयी. उसने पूछताछ में गोरखपुर से शराब लाकर महाराजगंज बेचने की बात स्वीकारी है. जीआरपी ने उसे न्यायिक हिरासत में सोनपुर भेज दिया.