सीवान : बिहार के चर्चित सीवान जेल में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक जिले के आंदर थाना क्षेत्र के हरीकृष्ण प्रसाद को पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गत 14 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने तस्करी के आरोप में प्रसाद को जेल भेज दिया था. मंगलवार को अचानक हरीकृष्ण प्रसाद के पेट में तेज दर्द हुआ, आनन-फानन में उसे जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया. चिकित्सकों के मुताबिक इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर परिजन इस मौत को सामान्य मौत मानने से इनकार कर रहे हैं.
सदर अस्पताल के कर्मचारियों की माने तो कैदी के मौत की पुष्टि हो गयी है. जबकि जिला प्रशासन कैदी के मौत की जांच की बात कह रहा है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिये रखा गया है. जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जायेगा.