23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप में उठी ईंट घोटाले की निगरानी से जांच की मांग

सीवान : शनिवार को जिला पर्षद की सभाकक्ष में बैठक का आयोजन अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में किया गया. इसमें प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना से बन रही सड़कों में बनने के समय उखाड़ी गयी ईंटों को ठेकेदारों द्वारा बेचने का मामला अधिकतर सदस्यों ने उठाया. जिसे निगरानी व सीबीआइ से जांच कराने की मांग […]

सीवान : शनिवार को जिला पर्षद की सभाकक्ष में बैठक का आयोजन अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में किया गया. इसमें प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना से बन रही सड़कों में बनने के समय उखाड़ी गयी ईंटों को ठेकेदारों द्वारा बेचने का मामला अधिकतर सदस्यों ने उठाया. जिसे निगरानी व सीबीआइ से जांच कराने की मांग उठी ताकि मामले का उजागर सही से हो सके.

बिजली विभाग का भी मुद्दा प्रमुख रहा. जिला पर्षद की भूमि के अतिक्रमण का मामला भी सदन में गूंजा. इसके माध्यम से प्रस्ताव आया कि इसकी भूमि जो कब्जा किये हैं, वे छोड़ दे नहीं, तो वे विभाग से मिल कर राशि जमा करें, नहीं तो दूसरे किसी को अावंटित कर दिया जायेगा. बैठक के दौरान जीरादेई के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिले में ठेकेदारों द्वारा सड़क बनाने के दौरान ईंट उखाड़ कर बेच दिया जा रहा है लेकिन विभाग बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और हर बैठक में यह मुद्दा उठता आ रहा है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है.

इसके बाद सदस्य प्रद्युमन राय ने सदन में कहा कि मामले की जांच निगरानी व सीबीआइ से करायी जाये, क्योंकि सदन में बराबर मामला उठाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. विधायक श्री कुशवाहा ने कहा कि मैरवा में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड व बिना डिग्री के चिकित्सक आॅपरेशन खुलेआम कर रहे हैं लेकिन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. साथ ही कहा कि मामले उठाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. इस पर उन्होंने कहा कि सभी मामलों की जांच कमेटी के माध्यम से करायी जाये. इसका समर्थन जिला पर्षद सदस्य सुशील कुमार डबलु ने किया.

एडीएम विधुभूषण चौधरी ने कहा कि कमेटी में सदन से भी एक व्यक्ति को रखा जाये ताकि मामले की जांच सही ढंग से हो सके. जिला पर्षद के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित अतिरिक्त पीएचसी का जीर्णोद्धार किया जाये. साथ ही कहा कि यहां के शिक्षकों के बकाया एरियल का भुगतान जल्द- से- जल्द किया जाये. जिला पर्षद सदस्य सोहिला गुप्ता ने कहा कि जीरादेई मुख्यालय में कोई भी चिकित्सक नहीं रहते हैं,
जिससे मरीजों को परेशानियां होती हैं और दरौली के एक चिकित्सक मरीजों का इलाज नहीं करना चाहते हैं. सीएस शिवचंद्र झा ने कहा कि यहां जमीन नहीं मिलने से भवन नहीं बना हुआ है. जल्द ही यहां इस दिशा में कार्य शुरू होगा. जिला पर्षद सदस्य योगेंद्र यादव ने पथ विभाग से संबंधित मामला उठाया, तो संबंधित विभाग के कोई भी अधिकारी नहीं रहने पर सदस्यों ने खूब शोरगुल करते हुए नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस पर डीडीसी राज कुमार ने कारणपृच्छा की बात कही. जिला पर्षद सदस्य प्रदुम्मन राय ने कहा कि जो समिति बनायी गयी,
वह नियम के अनुसार नहीं बनी हुई. फिर समिति नियमानुसार बनना चाहिए. इस पर सदस्य जुल्लफिकार अहमद ने कहा कि हमारी मांग पर ही इसका गठन हुआ है. जिला पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि नियमानुसार यह समिति का गठन किया गया है. श्री राय ने कहा कि बैठक की कार्रवाई की वीडियोग्राफी करायी जाये. प्रमुख पचरूखी नसीमा खातून ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत इटवा गांव में प्राथमिक विद्यालय के लिए बननेवाला भवन करीब तीन वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है. गोरेयाकोठी प्रमुख उषा देवी ने कहा कि पीएचसी में न एंबुलेंस है नहीं समय से चिकित्सक आते हैं. साथ ही हर घर नल-जल के तहत सड़क पर ही टोटी लगायी गयी है. मौके पर विधायक श्याम बहादूर सिंह, विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव, जिला पर्षद सुशीला देवी, दुर्गावती देवी, सुशील कुमार डब्लु, समरजित सिंह, ललन यादव, नीरज कुमार, उषा देवी, प्रमुख पुष्पा देवी, राजाराम साह, नसीमा खातून, कमोद प्रसाद नारायण सिंह सहित डीडीसी राज कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शमी अख्तर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
जिप की बैठक में अध्यक्ष संगीता देवी, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा व अन्य.
जिला पर्षद की भूमि पर बनेगा मॉल व मार्केट
बैठक में सदस्यों ने जिला पर्षद की भूमि पर मॉल व मार्केट बनाने का मुद्दा उठाया. इस पर एक राय सभी सदस्यों ने कहा कि जिला पर्षद की आय बढ़ाने के लिए यह कारिगर कदम होगा. इस पर कहा गया कि सीवान शहर में खाली पड़ी भूमि पर मॉल व दरौंदा, महाराजगंज, बसंतपुर सहित अन्य स्थानों पर मार्केट बनाया जायेगा. इसके बन जाने से जिला पर्षद के आये बढ़ जायेगी. इससे अधिकांश भूमि अतिक्रमण मुक्त हो जायेगी. साथ ही कई बिंदुओं पर विकास को लेकर चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें