हसनपुरा (सीवान) : एमएच नगर पुलिस ने शराब कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है, लेकिन लोगों की माने, तो अब भी कुछ गांवों में चोरी-छिपे शराब कारोबारी शराब की बिक्री कर रहे हैं. थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की संध्या पुलिस गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग निवासी व पूर्व वार्ड सदस्य अशर्फी साह वल्द स्वर्गीय देवनारायण साह को 10 बोतल एमसी चॉइस देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि शराब के धंधेबाज को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पकड़े जाने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी.
Advertisement
नौतन में बरामद शराब के साथ पुलिस. 10 बोतल देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
हसनपुरा (सीवान) : एमएच नगर पुलिस ने शराब कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है, लेकिन लोगों की माने, तो अब भी कुछ गांवों में चोरी-छिपे शराब कारोबारी शराब की बिक्री कर रहे हैं. थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की संध्या पुलिस गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग […]
थाने में धंधेबाज के साथ पुलिस
दो गुटों में मारपीट, चार को जेल
आंदर : आसाव थाना के मझवलिया गांव में शुक्रवार की संध्या भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. झगड़े के दौरान लोगों ने फारसा व गंडास का प्रयोग किया. इसमें एक पक्ष के सात लोग घायल हो गये. घायलों में ओम प्रकाश यादव, लारिक यादव, कैलाश यादव, उमेश यादव, अंकित यादव, सुरेंद्र यादव व मुकेश यादव शामिल हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले में घायल पक्ष के मुकेश यादव ने दूसरे पक्ष के छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष के हीरा यादव ने नव लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाप्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मझवलिया गांव निवासी मुकेश यादव, हीरा यादव, रंजीत यादव व धर्मेंद्र यादव को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement