बारहवीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखनेवालों को नहीं मिलना है लाभ
Advertisement
स्वयं सहायता भत्ता पाने के लिए अभी और करना पड़ेगा इंतजार
बारहवीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखनेवालों को नहीं मिलना है लाभ सीवान : विकसित बिहार के सात निश्चयों के तहत बेरोजगार युवकों को रोजगार की तलाश में मदद के लिए स्वयं सहायता भत्ता देने की सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए अभी युवाओं को इंतजार करना होगा. योजना के लाभ के […]
सीवान : विकसित बिहार के सात निश्चयों के तहत बेरोजगार युवकों को रोजगार की तलाश में मदद के लिए स्वयं सहायता भत्ता देने की सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए अभी युवाओं को इंतजार करना होगा. योजना के लाभ के लिए तथ्यों को छुपा कर आवेदन करने की शिकायतों को देखते हुए अब इसकी जांच करायी जा रही है. इसकी जिम्मेवारी प्रखंडवार बीडीओ को दी गयी है. इसके चलते सत्यापन कार्य पूरा होने तक भत्ता के लिए युवाओं को अभी इंतजार करना होगा.
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए 20 से 25 वर्ष के 12वीं पास युवकों को सरकार द्वारा एक हजार रुपये का भत्ता दिया जाना है. इसके लिए जिला परामर्श केंद्र से ऑनलाइन आवेदन की अब तक की प्रक्रिया में 9 हजार 91 युवकों ने आवेदन किया. इसमें से काउंसेलिंग के आधार पर 1255 का चयन किया गया.
इसके बाद यह बात सामने आ रही है कि बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की कक्षा में अध्ययनरत युवाओं ने भी आवेदन किया है. वहीं नियमानुसार बारहवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़कर रोजगार के तलाश में लगे लोगों को प्रोत्साहन के रूप में प्रतिमाह एक हजार रुपये दिये जाने हैं. नियमों को ताक पर रखकर आवेदन करने की शिकायतों का जांच के लिए शासन ने प्रत्येक जिले में एक सौ आवेदनों का सत्यापन करने को कहा गया है.
योजना व विकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ दीपक प्रसाद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर इस संबंध में आवदनों का सत्यापन कराने को कहा है. आदेश के क्रम में सभी बीडीओ को आवेदकों के घर जाकर सत्यापन कराने को कहा गया है. इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी. इसके बाद ही स्वयं सहायता भत्ता के भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला योजना पदाधिकारी कन्हैया राम ने कहा कि सत्यापक कार्य पूरा कर जल्द ही रिपोर्ट सरकार को भेज दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement