दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान में संगठन के जिलाध्यक्ष राजदेव साह की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक का अायोजन किया गया. इसमें प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में रसोइयों को संबोधित करते हुए संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने कहा कि वर्तमान में मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों की स्थिति बंधुआ मजदूरों से भी बदतर है. ना तो इन्हें काम की सुरक्षा है और ना ही जिनके लायक मानदेय इन्हें मिलता है.
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष राजदेव साह एवं जिला महासचिव बबन पांडेय ने संयुक्त कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को गरिमा पूर्वक जीने का अधिकार है. काम के बदले उचित भत्ता का भुगतान करना सरकार की बाध्यता होनी चाहिए. लेकिन सरकार इन गरीब रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने संयुक्त रूप से कहा जब रसोइयों का मानदेय का निर्धारण नहीं हो जाता, प्रत्येक माह दस हजार रुपये इनके निजी खाते से ऑनलाइन भुगतान किया जाये. उन्होंने कहा कि जब तक रसोइयों को वाजिब हक नहीं मिल जाता है, संगठन अपना आंदोलन जारी रखेगा. बैठक मे तारा देवी, मीना देवी, भागीरथी देवी, कंचन कुमारी, चिंता देवी, मंटू चौधरी, वीरेंद्र कुशवाहा, अजय कुमार विद्यार्थी, मतझरी फुल कुंवर, जयंती देवी, कलावती देवी, अनिता देवी सहित सैकड़ों रसोइयों ने भाग लिया.