दरौंदा : बीते पंचायत चुनाव के बाद दरौंदा प्रखंड में विभिन्न कारणों से रिक्त पड़े प्रखंड में 32 पदों की चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. 20 जनवरी को मतदान कराये जायेंगे. इसमें विभिन्न प्रखंडों में वार्ड सदस्य के दो और पंच के 30 पद शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने के लिए कार्यक्रम भी निर्धारित कर दिया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर को ही उपचुनाव के प्रपत्र 5 में अधिसूचना का प्रकाशन किया जायेगा. साथ ही नामांकन भी शुरू हो जायेगा. 27 दिसंबर तक नामांकन की अंतिम तिथि रहेगी.
दरौंरा में 32 पदों के लिए 20 जनवरी को होगी वोटिंग
दरौंदा : बीते पंचायत चुनाव के बाद दरौंदा प्रखंड में विभिन्न कारणों से रिक्त पड़े प्रखंड में 32 पदों की चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. 20 जनवरी को मतदान कराये जायेंगे. इसमें विभिन्न प्रखंडों में वार्ड सदस्य के दो और पंच के 30 पद शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त रिक्त […]
वहीं 29 दिसंबर तक समीक्षा का कार्य समाप्त होगा और 30 दिसंबर तक नाम वापसी का मौका रहेगा. इसके बाद 20 जनवरी को सभी पदों के लिए एक साथ वोट डाले जायेंगे. मतदान के दो दिन बाद 22 जनवरी को मतगणना शुरू होगी. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रिक्त पदों पर उपचुनाव को लेकर आयोग ने कार्यक्रम निर्धारित किया है.
27 दिसंबर तक नामांकन की अंतिम तिथि
22 जनवरी को होगी मतगणना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement