Advertisement
पछुआ हवा से बढ़ गयी है ठंड, लोग हुए परेशान
महाराजगंज : बीते चार -पांच दिनों से लगातार चल रही पछुआ हवा से ठंड बढ़ी है. तापमान में काफी गिरावट आयी है. मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड का कहर बरकरार रहने की उम्मीद है. रात में हाड़ कंपाने वाली ठंड रहती है. दिन भर सर्द हवाएं परेशान कर रही हैं. हवा के कारण वायुमंडल में […]
महाराजगंज : बीते चार -पांच दिनों से लगातार चल रही पछुआ हवा से ठंड बढ़ी है. तापमान में काफी गिरावट आयी है. मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड का कहर बरकरार रहने की उम्मीद है. रात में हाड़ कंपाने वाली ठंड रहती है. दिन भर सर्द हवाएं परेशान कर रही हैं. हवा के कारण वायुमंडल में नमी भी बढ़ गयी है. ठंड बढ़ने से बच्चों से लेकर सभी लोग बेहाल हैं. कुहरे के साथ-साथ ठंड को देख कर बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होने लगी है.
ठंड से बचाव की चिकित्सक दे रहे सलाह : वहीं, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस कुमार ने बताया कि पछुआ हवा व सर्द मौसम सेहत के लिहाज से खतरनाक हैं. शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा व हृदय रोगी विशेषकर ठंड में घर से निकलने से परहेज करें, तो अच्छा होगा . अगर किन्हीं कारण उन्हें निकलना पड़ रहा है, तो पूरे शरीर को गरम कपड़ों से अच्छी तरह ढक कर निकलें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement