19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्शा बनाना हुआ महंगा

निर्णय. विकास शुल्क के मद में अब देनी होगी दोगुनी राशि सीवान : नगर क्षेत्र में अब मकान का नक्शा बनाने के लिए विकास शुल्क के मद में लोगों को सौ प्रतिशत अधिक धनराशि देनी होगी. नगर पर्षद के बोर्ड ने गुरुवार को अपनी बैठक में यह निर्णय लिया. इसके अलावा कूड़ा निस्तारण, पथ प्रकाश, […]

निर्णय. विकास शुल्क के मद में अब देनी होगी दोगुनी राशि

सीवान : नगर क्षेत्र में अब मकान का नक्शा बनाने के लिए विकास शुल्क के मद में लोगों को सौ प्रतिशत अधिक धनराशि देनी होगी. नगर पर्षद के बोर्ड ने गुरुवार को अपनी बैठक में यह निर्णय लिया. इसके अलावा कूड़ा निस्तारण, पथ प्रकाश, संविदा कर्मियों के वेतन समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के साथ प्रस्ताव पारित किये गये.
नगर पर्षद क्षेत्र में अब तक आवासीय व व्यावसायिक भवन निर्माण के लिए विकास शुल्क के रूप में भू-स्वामी को प्रति धूर 50 से एक सौ रुपये भुगतान करना होता है. सड़क पर मौजूद भूमि के लिए एक सौ रुपये व अंदर मौजूद भू-भाग के लिए 50 रुपये प्रति धूर विकास शुल्क तय था. बोर्ड के अब स्वीकृत प्रस्ताव के मुताबिक पूर्व में निर्धारित राशि से अब दोगुनी रकम देनी होगी. ऐसे में अब भवन मानचित्र पास कराने के लिए लोगों को दोगुनी रकम खर्च करनी पड़ेगी.
बोर्ड ने इसके अलावा शहर से निकलनेवाले कूड़े को गिराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जमीन भी खरीदने का निर्णय किया है. इससे, इधर-उधर शहरी क्षेत्र में कूड़ा गिराने से निजात मिल सकेगा. कूड़ा सड़क के किनारे गिराने से काफी परेशानियों का सामना करने की लोगों की शिकायत रहती है. पथ प्रकाश के लिहाज से प्रत्येक वार्ड में 15 एलइडी लगाने, दो फाॅगिंग मशीन क्रय करने, अमृत योजना अंतर्गत राजेंद्र उद्यान का सौंदर्यीकरण कार्य को पूरा कराने, मुख्यमंत्री नाली-गली पक्कीकरण योजना से प्रस्ताव लेकर नया निर्माण कराने का भी फैसला लिया गया. इसके अलावा बोर्ड ने कार्यालय में सोलर प्लांट लगाने व संविदा कर्मियों के पीएफ मद में 12 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर सदस्यों ने सवाल उठाया. इस पर सदन ने गंभीरता से लेते हुए इसमें सुधार लाने व सफाई पर विशेष जोर देने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता सभापति बबलू चौहान ने की. संचालन कार्यपालक अभियंता आरके लाल ने किया. बैठक की चर्चा में वार्ड पार्षद धनंजय सिंह, संतोष कुमार यादव, इंतखाब अहमद, रामलीला मांझी, नागेंद्र कुमार तिवारी, हीरालाल प्रसाद, नंदलाल भगत, मंजर हुसैन, नसीम अहमद, शीला वर्मा, रोमा खातून, आशिया खातून, गीता देवी, देवेंद्र गुप्ता, मोनू सिंह, शारदा देवी, साह आलम, अभिषेक सिंह ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें