बसंतपुर(सीवान) : गुरुवार को बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के उतर एकांत कुएं में शव की चर्चा होने लगी और देखते ही देखते चार पांच गांव के हजारों लोगों का हुजूम लग गया.स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना प्राप्त होते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोग एवं चौकीदारों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. शव निकलने के पूर्व कुएं के किनारे झाड़ी से एक पॉलीथिन में चुड़ा मीठा पाया गया. कुएं के दूसरे किनारे से एक साल बरामद किया गया, जबकि कुएं के नीचे खेत से मृतक का जूता बरामद किया गया.
लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा था कि शायद किसी विक्षिप्त व्यक्ति का शव है. लेकिन शव बाहर आते ही कई बात सामने आने लगी. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बतायी जा रही है.चार पांच रोज पुराना शव होने से बदबू आ रही थी. मृतक के शरीर पर फुल पैंट सर्ट, टोपीनुमा स्वेटर पहने था. और टोपी उसके सिर पर ही थी. उसके दोनों होठ काफी फुले हुए थे. दोनों आंखें बाहर निकल गई थी. मुंह पर चोट के भी निशान थे. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है.