22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनकनी से हर तबका हुआ परेशान

शीतलहर. बदला मौसम का मिजाज, ठिठुरते हुए स्कूल जाने को विवश हुए बच्चे सीवान : कई दिनों से मौसम में हुए बदलाव और घने कोहरे के कारण पूरा जन जीवन प्रभावित हो गया. कुहरे के कारण एक तरफ जहां वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी वहीं ट्रेनों पर भी इसका काफी पड़ा है. कोहरे […]

शीतलहर. बदला मौसम का मिजाज, ठिठुरते हुए स्कूल जाने को विवश हुए बच्चे

सीवान : कई दिनों से मौसम में हुए बदलाव और घने कोहरे के कारण पूरा जन जीवन प्रभावित हो गया. कुहरे के कारण एक तरफ जहां वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी वहीं ट्रेनों पर भी इसका काफी पड़ा है. कोहरे के कारण ट्रेनें तीस-तीस घंटे लेट से चल रही है. ट्रेन लेट होने के कारण यात्रियों को इस ठंड में स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ रही है. सुबह से लेकर शाम तक कुहरा छाया रहता है. कुहरे और ठंड के कारण अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे. तेज हवाओं ने भी लोगों को काफी परेशान किया. लोग दिन में भी अलाव के पास बैठे नजर आये. दोपहर को हल्की धूप के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली. कुहरे के कारण लोगों को अपने गंतव्य पर भी पहुंचने में परेशानी हुई. जिससे लोगों को गंतव्य पर पहुंचने में भी देरी हुई.
एक सप्ताह से जिले में कुहासे व बर्फीली हवा के कारण ठंड में काफी इंजाफा हुआ है. जिससे ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. लोगों ने इसकी खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबके रहे. साथ ही सुबह चल रहे बफीर्ली हवा के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानिया हो रही है. इधर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव भी ताप रहे है.जब ठंप में बढोतरी हुयी है तब से बाजार में उनी के कपडो सहित इलेक्ट्रानिक दुकान पर गीजर सहित अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ हो रही है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में दुकान गरम कपड़ों से पटा है. एक तरफ ठंड की वजह से मौसम का तापमान धीरे-धीरे कम हो रहा है वहीं दूसरी तरफ गरम कपड़ों की खरीदारों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. बाजार में दुकानदारों ने इस समय में डिमांड के अनुसार आकर्षक स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी व अन्य गरम कपड़े मंगवाये हैं. खरीदार अपनी पसंद के अनुसार ऊनी वस्त्र के खरीदारी में जुटे हैं. एकाएक बढ़ी ठंड के कारण हर लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार कंबल, तोशक, रजाई एवं ऊनी चादर की खरीदारी कर रहे हैं. नगर के राजेंद्र पथ, थाना रोड, सब्जी मंडी, शहीद सराय सहित अन्य स्थानों पर दुकान सजी हैं. साथ बडहरिया रेाड में भी बाहर से दूकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान लगाये हैं. शहर में ठंड से बचाव करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर शरीर को गरमी प्रदान करनेवाला कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान लाया गया है. सुविधानुसार एसी, रूम हीटर, गीजर सहित कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रकार की सामग्री खरीदारी कर इस्तेमाल कर रहे हैं एवं ठंड से बचाव करने में जुटे हैं.
विद्यालय से लौटते बच्चे.
कुहासे के बीच सड़क पर चलते वाहन व लोग.
ठंड को लेकर अब 10 बजे से चलेंगे स्कूल
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम महेंद्र कुमार ने जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों का संचालन 10 बजे से करने का आदेश जारी किया है. इस संबंध में डीपीआरओ दिनेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी विद्यालय 8 दिसंबर, 2016 से 15 दिसंबर, 2016 तक 10: 00 बजे से ही संचालित होंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र भेज दिया गया है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने भी इसको लेकर पत्र जारी करते हुए सभी बीइओ सहित अन्य लोगों को भेजा है.
इसमें कहा है कि इसे तत्काल प्रभाव से अनुपालन करना है.
विद्यालय जाने में हो रही परेशानियां
सुबह में ठंड के कारण बच्चों सब को विद्यालय जाने में काफी परेशानियां हो रही है. तेज हवा बहने के कारण अभिभावकों को भी परेशानियां ले जाने में हो रही है. सुबह के दस बजे के बाद ही कुछ मौसम में सुधार हो रहा है. इधर पांच बजे बाद ही तेज हवा चलने लग रहा है. जिससे कोचिंग जाने वाले छात्रों को परेशानियां हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें