19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 यूनिटों में किया जायेगा बकरीपालन

स्वरोजगार देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. यह विभाग की अच्छी पहल है. एक यूनिट के माध्यम से 20 बकरी व 1 बकरे को पाल सकते हैं. विभाग की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है. इसमें 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा औैर आवेदन को […]

स्वरोजगार देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. यह विभाग की अच्छी पहल है. एक यूनिट के माध्यम से 20 बकरी व 1 बकरे को पाल सकते हैं. विभाग की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है. इसमें 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा औैर आवेदन को आॅनलाइन करना होगा. यहां 14 यूनिटों की स्थापना होनी है.

सीवान : अब बकरीपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं को चला रही है, ताकि लोग फार्म खोल कर स्वरोजगार प्राप्त कर सके. साथ ही लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिल सके. राज्य सरकार द्वारा समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत लाभुकों का चयन होना है. पशुपालन विभाग उन्नत नस्ल की बकरियाें व बकरों को उपलब्ध करायेगा. यहां विभाग द्वारा 14 यूनिट पूरे जिले में इकाई को स्थापित किया जायेगा. यह 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जायेगा.
इसके लिए आॅनलाइन विभाग को आवेदन करना है. इसके बाद इकाई के लिए इच्छुक को चुना जायेगा. सरकार ने 45 दिनों का समय आवेदन करने के लिए दिया है. नये वर्ष में इकाई की स्थापना हो जायेगी. लाभुक को विभाग की तरफ से 50 प्रतिशत अनुदान पर दो लाख तक का ऋण मुहैया कराया जायेगा. इसको लेकर विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया गया है. लोगों द्वारा आवेदन की भी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. अगर समय से आप ने आवेदन नहीं किया, तो योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
एक यूनिट में 20 बकरियां व एक बकरा : जिले में स्थापना होनेवाले एक यूनिट में 20 बकरियों व एक बकरा शामिल रहेगा. इसके लिए आवेदन आॅनलाइन किया जा रहा है. इसकी स्थापना पर दो लाख की राशि खर्च होगा. इसमें 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा, जो एक लाख राशि होगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सामान्य वर्ग के पांच, अनुसूचित जाति के लिए आठ व जनजाति के लिए एक इकाई की स्थापना की जायेगी. इसकी स्थापना से कई लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
विभाग ने विभागीय प्रक्रिया के अनुसार कार्य शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी के लिए लोग विभाग के कार्यालय भी पहुंच रहे हैं. योजना के तहत लाभान्वित होने के इच्छुक व्यक्ति पशुपालन विभाग द्वारा निर्धारित विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा. आवेदन के साथ जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, जमीन के कागजात, अनुभव अथवा प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र, प्रस्तावित फार्म का एक नजरी नक्शा जमा करना है. आवेदन के बाद विभाग द्वारा चयन
किया जायेगा.
आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
जिले में बकरीपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के निर्देश पर 14 यूनिटों की स्थापना की जानी है. इसके लिए आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. जो भी इच्छुक है, वह आवेदन कर सकता है. इसमें 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाना है. इसके लिए अावश्यक कागजात भी जमा करने होंगे.
सुशील कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें