सीवान : अब जिले की सभी 293 पंचायतों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा किट का वितरण कर लोगों के घरों के पेयजल की जांच की जायेगी. इसके लिए विभाग मुफ्त में लोगों को एक बोतल उपलब्ध करायेगा. इसके माध्यम से जांच की जायेगी. इससे जानकारी मिल जायेगी कि पानी पीने योग्य है या नहीं. इस किट का नाम बैक्टेरियोलॉजिकल फील्ड परीक्षण शीशी एच2एस वायल्स स्ट्रिप पद्धति है. लोगों को इसकी जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. पहले लोगों को पानी की जांच कराने के लिए दुकानों पर जाना पड़ता था.
लेकिन विभाग लोगों को किट उपलब्ध करा रहा है. इसका वितरण शनिवार को जिला स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गांधी मैदान में विभाग के स्टार के माध्यम से किया गया. विभाग के कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल शमी अख्तर ने बताया कि किट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जांच कर सकता और पानी को पता लगा सकता है कि पीने योग्य है या नहीं. आज के समय में शुद्ध पानी नहीं पीने से कई बीमारियां लोगों को हो रही हैं.
लोगों को अपने चापाकल के पानी की अवश्य ही जांच करा लेनी चाहिए. इस बोतल के माध्यम से निशान तक 20 मिली नमूने के तौर पर पानी भर लें और बंद कर उसे हिलाना चाहिए. बोतल को सामान्य तापमान पर 24 से 48 घंटा तक रखना चाहिए. अगर इस दौरान नमूने का रंग काला हो जाता है, तो वह सकारात्मक यानी मलीय संदूषण है जो पीने योग्य नहीं है और परिवर्तन नहीं हुआ, तो वह पानी पीने योग्य है. शीशी को गरमी व और नमी से दूर संग्रह करना चाहिए. उन्हाेंने कहा कि अभी कोई भी विभाग से प्राप्त कर सकता है.