पत्रकारों को संबोधित करते एसपी .
दरौंदाउ : आरक्षी अधीक्षक सौरभ कुमार साह के निर्देश पर एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व पुलिस ने शुक्रवार की रात दरौंदा थाना क्षेत्र के झझवा गांव मे छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर सीवान जेल भेज दिया.
इस संबंध मे थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चोरी या लूटी गयी बाइक एव अवैध रूप से हथियार रखने की सूचना मिलने के बाद झझवा निवासी ललन सिंह पुत्र राजीव कुमार सिंह को एक देशी रिवॉल्वर, एक कट्टा , एक एयर पिस्टल , छह गोली , तीन मोबाइल ,एक लैपटॉप तथा एक सेट आर्मी वरदी बरामद को किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना कांड संख्या 184/16 के तहत प्राथमिक दर्ज कर शनिवार को सीवान जेल भेज दिया. इसमें महाराजगंज थानाध्यक्ष राकेश रंजन भी छापेमारी दल में शामिल थे.
इधर एसपी श्री ने भी इस संबध में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जानकारी दी.