Advertisement
दिल्ली से आनेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस 50 घंटे लेट आयी
सीवान : सरकार जहां ट्रेनों के आरक्षण में प्रतीक्षा सूची को खत्म करने का आश्वासन दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ अब रेल यात्रियों को अपनी ट्रेन के खुलने की प्रतीक्षा भी करनी पड़ रही है. छपरा-गाेरखपुर रेलखंड पर करीब एक सप्ताह से बरौनी-ग्वालियर और सीतामढ़ी से आनंद बिहार के बीच चलनेवाली लिच्छवी ट्रेन 24 […]
सीवान : सरकार जहां ट्रेनों के आरक्षण में प्रतीक्षा सूची को खत्म करने का आश्वासन दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ अब रेल यात्रियों को अपनी ट्रेन के खुलने की प्रतीक्षा भी करनी पड़ रही है. छपरा-गाेरखपुर रेलखंड पर करीब एक सप्ताह से बरौनी-ग्वालियर और सीतामढ़ी से आनंद बिहार के बीच चलनेवाली लिच्छवी ट्रेन 24 घंटे से लेकर 50 घंटे तक लेट चल रही है. जो ट्रेन 24 घंटे से ज्यादा विलंब से चल रही है.
उसमें सबसे अधिक परेशानी यात्रियों को हो रही है. जब ट्रेन आ रही है, तो पूछताछ काउंटर से यह सूचना नहीं दी जा रही है कि लिच्छवी ट्रेन जो दिल्ली जायेगी. वह किस तारीख की है. इसका परिणाम यह हो रहा है कि वर्तमान व एक दिन पहले दोनों दिनों के यात्री ट्रेनों में सवार हो जा रहे हैं. कोच नंबर भी ठीक है. बर्थ भी ठीक है लेकिन सीट के दावेदार दो यात्री हो जा रहे हैं. बाद में पता चलता है कि जो ट्रेन आयी है, वह एक दिन पहले आनेवाली ट्रेन है.
कई गाड़ियां विलंब से चलीं : आनंद विहार से 29 नवंबर को चलनेवाली 14006 लिच्छवी ट्रेन 50 घंटे यानी दो दिन दो घंटे विलंब से सीवान पहुंची. 30 नवंबर को दिल्ली से चलनेवाली ट्रेन रद्द हो गयी है. जबकि 01 दिसंबर को दिल्ली से चलनेवाली लिच्छवी करीब 12 घंटे विलंब से चल रही है.
दिल्ली से आनेवाली 12554 वैशाली सुपर फॉस्ट छह घंटे व 12566 बिहार संपर्क क्रांति सात घंटे विलंब से सीवान आयी. ग्वालियर से बरौनी को जानेवाली 11124 ट्रेन 14 घंटे विलंब से चल रही थी. 15910 अवध-असम एक्सप्रेस 10 घंटे, दिल्ली को जानेवाली गरीब रथ नौ घंटे, बरौनी-लखनऊ सात घंटे विलंब से सीवान पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement