Advertisement
योजनाओं की निगरानी करेगी दिशा
सीवान : अब केंद्रीय योजनाओं की निगरानी करने के लिए बने जिला स्तर की कमेटी की सरकार ने नाम परिवर्तन करते हुए उसका नाम दिशा रखा है. इसको लेकर जिले में डीआरडीए में पत्र आ चुका है. इस समिति के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाती है. पहले यह […]
सीवान : अब केंद्रीय योजनाओं की निगरानी करने के लिए बने जिला स्तर की कमेटी की सरकार ने नाम परिवर्तन करते हुए उसका नाम दिशा रखा है. इसको लेकर जिले में डीआरडीए में पत्र आ चुका है.
इस समिति के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाती है. पहले यह सतर्कता और निगरानी समिति के नाम से जाना जाता था. जब दिशा नाम हुआ, तो इसमे विभाग ने कुछ नयी योजनाओं को भी जोड़ा है. इसके कमेटी में सांसद अध्यक्ष होते हैं. साथ ही विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेते हैं. उपविकास आयुक्त राज कुमार ने बताया कि जल्द ही दिशा की बैठक आयोजन जिले में किया जायेगा. इसमें 28 योजनाओं को शामिल किया गया है. नियम है कि हर तीन माह पर बैठक आयोजन कर केंद्र सरकार की योजनाओं की स्थिति को जाना जाता है. इसके लिए जिलाधिकारी को भी निर्देश मिला है ताकि इसके माध्यम बैठक आयोजन किया जा सके.
सांसद सहित अन्य होते हैं शामिल : दिशा के बैठक में सांसद, विधायक, जिला पर्षद अध्यक्ष, नप अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी भाग लेते हैं. इसमें केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को समीक्षा की जाती है. और जो भी जनप्रतिनिधों द्वारा मामला उठाया जाता है.
उसकी जांच टीम गठित कर जिलाधिकारी के स्तर करा कर रिपोर्ट भी दिया जाता है. अब देखने है कि इस कमेटी के नाम में परिवर्तन के बाद बैठक का आयोजन कब हो रहा है. इस बैठक में दिशा के माध्यम से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना सहित अन्य योजनाओं का निगरानी किया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अब केंद्र सरकार ने सतर्कता और निगरानी समिति के नाम में परिवर्तन करते हुए दिशा नाम रख दिया है. इसका नाम परिवर्तन होने के बाद का आयोजन किया जायेगा.
राज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement