सीवान : जिले में एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन इस बीमारी से बचने व ग्रसित लोगों को उपचार के लिए जागरूक करने के काम धरातल पर नहीं दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सरकार ने एचआइवी पॉजिटिव मरीजों को प्रतिमाह अनुदान राशि भी मुहैया करा रही है. लेकिन सरकार की योजना के विषय में आधे से अधिक एचआइवी पॉजिटिव मरीज अनजान हैं. जिले के करीब आधे से अधिक प्रखंड एचआइवी पॉजिटिव के मामले में हाइ रिस्क जोन में हैं. लेकिन इन क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का काम धरातल पर नहीं दिख रहा है. कहने के लिए दो से तीन एनजीओ इस कार्य में लगे हैं.
Advertisement
आइसीटीसी में प्रतिमाह बढ़ रही है एचआइवी मरीजों की संख्या
सीवान : जिले में एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन इस बीमारी से बचने व ग्रसित लोगों को उपचार के लिए जागरूक करने के काम धरातल पर नहीं दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सरकार ने एचआइवी पॉजिटिव मरीजों को प्रतिमाह अनुदान राशि भी मुहैया करा रही है. लेकिन […]
आइसीटीसी में प्रतिमाह 30 से 40 मरीज मिलते हैं पॉजिटिव : सदर अस्पताल के आइसीटीसी में जिले के लोगों का नि:शुल्क एचआइवी जांच होती है. प्रतिमाह करीब 30 से 40 मरीजों का एचआइवी पॉजिटिव रिपोर्ट आती है. इस साल जनवरी से लेकर अगस्त महीने तक कुल 180 लोगों की जांच में एचआइवी पॉजिटिव पाया गया है. इसमें से करीब दस गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. पॉजिटिव मरीजों को आइसीटीसी द्वारा इलाज के लिए एआरटी सेंटर, छपरा को भेज दिया जाता है.
एचआइवी मरीजों को छपरा एआरटी सेंटर से ही दवा व अनुदान देने की प्रक्रिया शुरू किया जाता है. एआरटी सेंटर ,सीवान में नहीं होने से आधे से अधिक मरीज इलाज कराने छपरा नहीं जाते हैं. गोपालगंज जिले में एआरटी सेंटर होने के कारण वहां के मरीजों को इलाज व अनुदान के लिए दूसरे जगहों पर नहीं जाना पड़ता है.
पॉजिटिव रिपोर्ट पर भेजा जाता है एआरटी सेंटर
आइसीटीसी में एचआइवी की जांच नि:शुल्क की जाती है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीजों को एआरटी सेंटर, छपरा को रेफर कर दिया जाता है. वहां से मरीजों को अन्य जांच व दवा नि:शुल्क मिल जाती है.
विभूति शरण सिंह, काउंसलर,आइसीटीसी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement