सराहनीय. एक दिसंबर से 31 मार्च तक पैक्स व व्यापार मंडल केंद्र पर होगा क्रय
Advertisement
48 घंटे में करना होगा भुगतान
सराहनीय. एक दिसंबर से 31 मार्च तक पैक्स व व्यापार मंडल केंद्र पर होगा क्रय सामान्य धान का 1470 व ग्रेड ए धान 1510 रुपये क्विंटल मिलेगा भुगतान सीवान : धान क्रय के लिए सरकारी केंद्र अगले एक दिसंबर से चालू हो जायेंगे. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को आयोजित बैठक में अंतिम रूप दिया […]
सामान्य धान का 1470 व ग्रेड ए धान 1510 रुपये क्विंटल मिलेगा भुगतान
सीवान : धान क्रय के लिए सरकारी केंद्र अगले एक दिसंबर से चालू हो जायेंगे. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को आयोजित बैठक में अंतिम रूप दिया जायेगा. योजना के मुताबिक, केंद्रों पर किसानों के धान बेचने के साथ ही ऑन लाइन 48 घंटे के अंदर भुगतान करने का निर्देश भी दिया गया है. जिले में धान क्रय के लिए पैक्स व व्यापार मंडल को अधिकृत किया गया है.
इसमें 293 पैक्स व प्रत्येक प्रखंड में एक एक व्यापार मंडल है. नियमानुसार वे केंद्र ही धान क्रय कर पायेंगे, जिन्होंने मार्च, 2015 तक ऑडिट कराया हो. इस श्रेणी में जिले के 212 पैक्स व 11 व्यापार मंडल शामिल हैं. शेष केंद्रों को प्रशासन ने एक बार फिर ऑडिट कराने का मौका दिया है. लेकिन, अब मात्र तीन दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में ऑडिट की प्रक्रिया पूरी होने के आसार कम नजर आ रहे हैं.
समय से सीमा के अंदर भुगतान करना नहीं होगा आसान : सरकार ने धान बेचने के 48 घंटे के अंदर क्रय केंद्र को राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है. लेकिन, वस्तुगत स्थिति को देख इसके आसार कम नजर आ रहे हैं. सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को धान क्रय करनेवाले केंद्र को लक्ष्य के सापेक्ष 25 प्रतिशत राशि ही कैश क्रेडिट के द्वारा देना है. विभाग ने अभी तक क्रय केंद्रों का लक्ष्य तय नहीं किया है. ऐसे में कैश क्रेडिट के लिए आवेदन की प्रारंभिक प्रक्रिया भी नहीं पूरी हुई है. उधर, क्रय केंद्र धान मिलर को देने के पूर्व जमानत राशि प्राप्त करना अनिवार्य है. अब तक हालात ये हैं कि तीन ही मिलरों का रजिस्ट्रेशन एसएफसी कार्यालय में हुआ है. प्रावधान के मुताबिक, क्रय केंद्रों को खरीद की प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व ही अपने मिलर तय कर लेने हैं. यह कार्य भी अब तक पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में धन की उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों को केंद्रों द्वारा धान के मूल्य का 48 घंटे के अंदर निफ्ट व आरटीजीएस कर पाना संभव नहीं हो पायेगा.
60 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी दर पर होगा भुगतान : सरकार ने धान का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है. इसके तहत सामान्य धान का 1470 रुपये व ए ग्रेड के धान का 1510 रुपये क्विंटल की दर से भुगतान होगा. इसके पूर्व वर्ष 2015-16 में सामान्य धान के 1410 रुपये व ए ग्रेड का 1450 रुपये क्विंटल तथा वर्ष 2014-15 में सामान्य धान का 1360 रुपये ए ग्रेड धान का दर 1400 रुपये घोषित किये गये थे.
समय से शुरू होगा धान का क्रय
निर्धारित समय से धान का क्रय शुरू होगा. जिन क्रय केंद्रों ने ऑडिट की प्रक्रिया पूरी कर ली है, उनका समय से पहले नियामानुसार सीसी कर दिया जायेगा, जिससे कि किसानों को भुगतान करने में परेशानी नहीं हो.
सत्येंद्र कुमार प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement