सीवान : नोटबंदी के बाद से बड़े नोट बैंकों में बदले जा रहे थे. लेकिन अब बैंकों के पास पैसे की कमी होने को लेकर केवल खाते से ही इस राशि को जमा कराया जा रहा है. इसके कारण बैंकों में भीड़ कम हो गयी है. केवल पैसे की निकासी व जमा के लिए ही कतार लग रही है. इस कारण पहले जैसी भीड़ देखने को नहीं मिल रही है. बुधवार को दोपहर बाद जिले से लेकर प्रखंड़ तक के बैंकों से राशि खत्म हो गयी. अब चेस्ट से भी पैसा खत्म हो गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,
गुरुवार को भी राशि नहीं आने की सूचना है. इससे पैसे की किल्लत हो सकती है. लग्न के मौसम में सबसे परेशनियां लोगों को हो रही है. राजेंद्र पथ की एटीएम में लोगों की कतार लंबी लगी हुई थी. कुछ बैंकों ने बुधवार को भी नोट बदलने कार्य शुरू किया, लेकिन शाखा में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण दोपहर बाद यह कार्य ठप हो गया. अभी तक छह दिनों में रिजर्व बैंक से पैसा नही आने के कारण यह समस्या हुई है.
इस कारण लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रंजीत सिंह ने बताया कि सभी बैंकों में पैसा खत्म होने के कारण दोपहर बाद कार्य ठप हो गया. केवल लोगों से खाते में ही बड़े नोट जमा कराये गये. उसी के माध्यम से पैसा दिया गया. डाकघर में पैसा नही आने के कारण यहां कार्य तो चार दिन से ठप पड़ा हुआ है. अभी तक राशि नही आने से यह समस्या हुई है. गुरुवार को भी राशि नहीं आने की आशंका है. इससे कार्य ठप हो सकता है.